पर्यावरण संरक्षण के संकल्प और गणेश उत्सव की सुगंध पूरे भारतवर्ष में महकेगी
मिट्टी द्वारा निर्मित गणेशजी की प्रतिमा के प्रशिक्षण के अवसर पर बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर-पर्यावरण भारत ही नहीं विश्व की चिंता
उज्जैन। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प और गणेश उत्सव की सुगंध केवल उज्जैन ही नहीं वरन पूरे भारतवर्ष में महकेगी। लोकमान्य तिलक गणेशोत्सव समिति का यह कार्यक्रम केवल आध्यात्मिक दृष्टी से ही नहीं वरन सामाजिक एवं प्राकृतिक सन्तुलन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। संस्था द्वारा किए जा रहे हैं आध्यात्मिक कार्यक्रम गणेश उत्सव के आयोजन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी नागरिकों में संदेश देना एक बहुत महत्वपूर्ण बात है। पर्यावरण केवल भारत ही नहीं वरन विश्व की चिंता का विषय बन चुका है ऐसे में लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति के द्वारा आध्यात्मिक दृष्टि से अतिशय महत्वपूर्ण भगवान गणेशजी का पार्थिव निर्माण मिट्टी के द्वारा किया जाना और उसका प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर कर देना निश्चित तौर पर साधुवाद का कार्य है।
उक्त उद्गार उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित मिट्टी द्वारा निर्मित गणेशजी की प्रतिमा के प्रशिक्षण के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने व्यक्त किये। कार्यशाला में मंत्री तोमर द्वारा स्वयं के भी अपने हाथों से गणेशजी की मिट्टी की प्रतिमा का निर्माण किया। आयोजन समिति के संयोजक अनिल जैन कालूहेडा ने बताया कि 151 समाज के द्वारा लिए गए संकल्प के साथ ही नगर के प्रत्येक विद्यालय में यह प्रशिक्षण का कार्य शिक्षा विभाग और आनंदक के सहयोग से चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग प्रशिक्षण लेकर अपने घर पर स्थापित करने वाले गणेश जी की मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर उर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, पवन जैन, भरत व्यास, कैलाश सोनी, ऋषि वर्मा, गजेंद्र सकलेचा, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। संचालन समिति के महेश शर्मा ने किया एवं आभार समिति सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने माना।