जीएसटी में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयां दूर कर बदलते नियमों की जानकारी दी व्यापारियों को
उज्जैन। जीएसटी में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयां तथा समय-समय पर शासन द्वारा बदले जा रहे नियमों की जानकारी व्यापारियों को देने हेतु विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मर्चेन्ट्स एसोसिएशन द्वारा जीएसटी वृत्त-2 की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
एसोसिएशन के सचिव कमलकुमार चाणोदिया ने बताया कि कार्यशाला में उपस्थित संयुक्त आयुक्त डॉ. गोपाल पोरवाल, उपायुक्त वीसी जैन, सहायक आयुक्त प्रकाश ठाकुर द्वारा आश्वस्त किया गया कि व्यापारियों की समस्याओं का शासन स्तर पर जल्द से जल्द निदान किया जाएगा तथा जो भी कठिनाईयां आ रही हैं उनका समाधान किया जाएगा। कार्यशाला में अध्यक्ष मुकेश कटारिया, महेश खंडेलवाल, अशोक राजवानी, मनीष चौधरी, अंकुर गुप्ता, मनोज बोहरा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के यशवंत जैन, पावरलूम से दिलीप बरबोटा, राजेश गर्ग, लघु भारतीय उद्योग से अतित अग्रवाल, खेरची किराना से गौरीशंकर दुबे, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से राधेश्याम त्रिपाठी, क्लॉथ मार्केट से रामविलास गुप्ता, शरद कोठारी, महेश पलोड़, नारायणदास नरसिंघानी, बालकृष्ण नागर, ओमप्रकाश बाहेती, राजेश चपलोद, मनीष निरवानी, सुनील अग्रवाल, कृपालु जयसिंघानी, महेश उत्तममानी आदि उपस्थित थे। संचालन प्रसन्न जैन ने किया एवं आभार कमलकुमार चाणोदिया ने माना।