चांद के गीत गाकर मांगी पति की लंबी उम्र
अग्रवाल समाज की महिलाओं ने चांद की पूजा कर खोला सामूहिक व्रत
उज्जैन। मैने पूछा चांद से के देखा है कहीं..... चांद आहे भरे.... जैसे गीतों पर आधारित चांद मेरा दिल हाउजी खेलकर अग्रवाल समाज की महिलाओं ने भादवा की चौथ पर चांद का पूजन कर व्रत खोलां
अग्रसेन साथिया ग्रुप के बैनर तले आयोजित पूजन में समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से व्रत रखा और चांद की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना की। साथ ही गंगा मय्या में जब तक के पानी रहे गीत सामूहिक रूप से गाया और चांद के साथ फोटो भी खिंचवाये। अग्रसेन साथिया ग्रुप की सरोज अग्रवाल, तृप्ती मित्तल, पूजा मोदी, भारती अग्रवाल, कविता अग्रवाल, श्रध्दा गर्ग, संध्या अग्रवाल, प्रमिला गोयल, ज्योति अग्रवाल ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किये। संचालन अनिता गोयल ने किया एवं आभार तृप्ती मित्तल ने माना।