मतदाता जागरूकता कार्यशाला में छात्राओं ने ली मतदान की शपथ
उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप प्लान के अंतर्गत छात्राओं एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से जिला पंचायत के सीईओ संदीप जी आर ने मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी द्वारा छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।
रासेया कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता जैन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया तथा छात्राओं को विशेष रूप से ईवीएम और वीवीपीएटी की जानकारी दी गई। यह भी बताया कि वीवीपीएटी में सात सेकंड त आप देख सकते हैं कि आपने किसे अपना मत दिया। संचालन डॉ. कविता जैन ने किया एवं आभार सरिता यादव ने माना। इस अवसर पर केम्पस एम्बेसेडर दीक्षा शर्मा, शिक्षा भार्गव द्वारा जिन छात्राओं के मतदाता परिचय पत्र नहीं बने थे उनके परिचय पत्र बनवाने हेतु फार्म नंबर 6 भरवाए।