top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप करें निर्वाचन की तैयारी, नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप करें निर्वाचन की तैयारी, नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा


 

      उज्जैन । जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के लिए चुनाव कार्य में लगाए गए सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूरी सावधानी, तत्परता एवं एकाग्रता के साथ निर्वाचन की तैयारियां करें। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा लेट-लतीफी न हो। सभी अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ निरन्तर कार्य की समीक्षा करें तथा समय-समय पर जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दें।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आज गुरूवार को मेला कार्यालय में सम्पन्न निर्वाचन कार्य के नोडल अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

      बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। आप लोग पूरी निष्ठा से इसे करें, जो नहीं करेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी। नोडल अधिकारी अपने सहायक नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों के समन्वय से दिये गये कार्यों को समय-सीमा पर पूर्ण करें। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की बैठक सायं 5 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में होगी, जिसमें वे उन्हें दिए गए कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएंगे।

      बैठक में कलेक्टर ने नोडल अधिकारीवार उन्हें दिए गए कार्यों, निर्वाचक नामावलियों से सम्बन्धित कार्य, दलों का गठन, निर्वाचन प्रशिक्षण, क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निर्धारण, मतदाता जागरूकता कार्य, कम्युनिकेशन प्लान, सूचना प्रकोष्ठ का कार्य, ईवीएम सम्बन्धी कार्य, वोटर स्लिप तैयार करना, प्रेक्षकों को निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराना, सत्कार व्यवस्था, कंट्रोल रूम की व्यवस्था, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, विभिन्न सामग्रियां क्रय करने के टेण्डर लगाना, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं, वाहनों का अधिग्रहण, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम सम्बन्धी कार्य, टेन्ट, माइक, कुर्सी आदि की व्यवस्था, नाम निर्देशन पत्रों सम्बन्धी कार्य, मतपत्रों सम्बन्धी कार्य, डाक मतपत्र सम्बन्धी कार्य, ईवीएम को स्ट्रांगरूम में रखे जाने सम्बन्धी कार्य, मतदान सामग्री वितरण, मतदान एवं मतगणना स्थलों की व्यवस्थाएं, सारणीकरण, सामग्री वापसी व्यवस्था, व्यय लेखा सम्बन्धी कार्य, विभिन्न सामग्रियों की बाजार दरें निर्धारित करना, प्रवेश-पत्र व्यवस्था, मतदान कर्मचारी कल्याण एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा सामग्री वितरण व संग्रहण सम्बन्धी कार्य की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

Leave a reply