top header advertisement
Home - उज्जैन << 'वृक्ष सृष्टि में रात-दिन करते हैं उपकार''नक्षत्रों के दोष को पल में मेटनहार' वृक्ष लगायें, हरियाली लायें

'वृक्ष सृष्टि में रात-दिन करते हैं उपकार''नक्षत्रों के दोष को पल में मेटनहार' वृक्ष लगायें, हरियाली लायें


 

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा पौधारोपण किया गया

    उज्जैन। गुरूवार को केन्द्रीय शहरी विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा उज्जैन प्रवास के दौरान शिप्रा विहार एक्सटेंशन में पौधारोपण किया गया। यह वृहद पौधारोपण उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, यूडीए के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, सीईओ यूडीए श्री अभिषेक दुवे एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

    मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को 1 पौधा अवश्य लगाना चाहिये क्योंकि पर्यावरण को स्वच्छ और हराभरा बनाये रखने में वृक्ष हमारी बहुत सहायता करते हैं। इसके अलावा प्रकृति के संतुलन में बनाये रखने में भी पेड़ विशेष योगदान देते हैं। गौरतलब है कि 1 पेड़ द्वारा 30 वर्षों में 90 लाख रूपये की ऑक्सीजन का उत्पादन तथा 600 किलो कार्बन डाइऑक्साइड को सोखने और 41 लाख रूपये के पानी की रिसाइकलिंग की जाती है। इसके अलावा 1 पेड़ लगाने पर 18 लाख रूपये के जमीन के कटाव खर्च पर रोक लगाई जा सकती है। एक पेड़ 3 प्रतिशत के लगभग तापमान को कम करता है तथा इसके माध्यम से 4.35 लाख रूपये के वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाता है। एक वयस्क व्यक्ति द्वारा जीवनभर में फैलाये गये प्रदूषण को 300 पेड़ मिलकर खत्म कर सकते हैं।

    गौरतलब है कि उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा शिप्रा विहार और त्रिवेणी विहार में पीपल, नीम, कदंब, गुलमोहर, जामफल, बादाम, आम, कचनार, जामुन, शीशम, अशोक, इमली, जेट्रोपा, करंज, आंवला, उतरनजीवा, सप्तपर्णी, पारस पीपल आदि अनेक प्रजातियों के लगभग 7 हजार पौधे रोपित किये जा चुके हैं, जिनमें 101 त्रिवेणी (पीपल, नीम, बरगद) भी हैं तथा लगभग 2 हजार पौधों का रोपण अभी और किया जा रहा है।                

Leave a reply