top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा कन्हैयालाल वैद्य सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा कन्हैयालाल वैद्य सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण


 

शहर की जनता को मिली बड़ी सौगात

विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के लिये होगा भवन उपलब्ध

    उज्जैन। गुरूवार को केन्द्रीय शहरी विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा महानन्दा नगर में 1.50 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये कन्हैयालाल वैद्य सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिये उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा यह भवन तैयार किया गया है, जो कि उचित दरों में आमजन के लिये उपलब्ध रहेगा।

    इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव, तराना के विधायक श्री अनिल फिरोजिया, श्री ओम जैन, श्री बाबूलाल जैन, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री इकबालसिंह गांधी, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री राजेश बोराना, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री सोनू गेहलोत, सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, पूर्व महापौर श्री रामेश्वर अखंड, पूर्व विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार, कन्हैयालाल वैद्य के सुपुत्र श्री क्रान्तिकुमार वैद्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

    लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने की। स्वागत भाषण देते हुए श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि यूडीए द्वारा तैयार किये गये इस सामुदायिक भवन को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिये अत्यन्त किफायती दर पर आमजन को उपलब्ध कराया जायेगा। इस भवन में कुल 2 हॉल हैं भूतल और प्रथम तल पर। भूतल के हॉल का एरिया 3250 वर्गफीट और प्रथम तल के हॉल का एरिया 1600 वर्गफीट है। इस भवन में कुल 16 कमरे मय टॉयलेट के बनाये गये हैं, जिनमें भूतल पर 12 गुणा 12 फीट के 4 और प्रथम तल पर 12 गुणा 12 फीट के 12 कमरे हैं।

    सामुदायिक भवन के आसपास पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। पेयजल की व्यवस्था के लिये परिसर में ट्यूबवेल लगाया गया है। इसके अलावा 2 मल्टीपर्पज रूम भी बनाये गये हैं। इसमें भूतल और प्रथम तल पर 20 गुणा 15 फीट के 1-1 कक्ष बनाये गये हैं। भूतल से प्रथम तल जाने के लिये कुल 3 स्टेयर केस की सुविधा दी गई है। इसके अलावा भूतल और प्रथम तल पर 1-1 कॉमन लेटबाथ बनाया गया है। 7500 वर्गफीट का 1 पार्टी लॉन और भूतल और प्रथम तल पर 1-1 किचन का निर्माण किया गया है। बाहरी ढांचे को भी अत्यन्त सुन्दर और आकर्षक बनाया गया है। इस भवन के निर्माण में उत्तम गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण और विकास के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं।

    समय-समय पर कॉलोनियों में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। त्रिवेणी विहार और शिप्रा विहार में अब तक 8700 पौधे लगाये जा चुके हैं। अभी तक कुल 37 कॉलोनियां उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई हैं। इसके अलावा सड़कों का चौड़ीकरण, अच्छे और हरेभरे गार्डन, आमजन के लिये पार्क और बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले इत्यादि की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। 125 से अधिक मन्दिरों का जीर्णोद्धार भी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।

    मुख्य अतिथि मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस सामुदायिक भवन का नाम स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और राज्यसभा के सांसद श्री कन्हैयालाल वैद्य के नाम पर रखा गया है, जो कि अत्यन्त हर्ष और गौरव का विषय है। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा इस तरह की कल्पना करना, उसे मूर्त रूप देना और फिर आमजन के सुपुर्द एक सौगात के तौर पर देना अत्यन्त प्रशंसनीय है। मंत्री श्री तोमर ने अपनी ओर से इस भवन के लिये सभी को शुभकामनाएं दीं।

    श्री तोमर ने कहा कि आमतौर पर प्राधिकरण का काम आवासों का निर्माण करना ही होता है, लेकिन उज्जैन विकास प्राधिकरण एकमात्र ऐसा प्राधिकरण है, जिसके द्वारा नवाचार करते हुए कॉलोनी निर्माण के अलावा आमजन की अन्य मूलभूत सुविधाओं और रोजमर्रा की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा उज्जैन शहर को सुन्दर और आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सिंहस्थ के दौरान जो निर्माण कार्य किये गये हैं, वे चिरस्थाई हैं और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन गये हैं।

    लोकतंत्र में किसी भी संस्था का मूल्यांकन उसके द्वारा किये गये विकास और सेवा के कार्यों से ही होता है। यह बड़ी खुशी की बात है कि प्राधिकरण द्वारा शहर के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक संरक्षण और स्वच्छता को भी भलीभांति ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा विधिवत कार्य योजना बनाई जाकर विकास के कार्यों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। शहरों में सीवर लाइन और शुद्ध पेयजल जनता की मौलिक आवश्यकता होती है। इनके अभाव में 1 स्वस्थ और स्वच्छ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

    मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के अन्तर्गत मध्य प्रदेश शासन द्वारा नगरीय निकायों के विकास के लिये विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं और नगर पालिकाओं को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे शहरों का विकास हो सके। आज देश में स्वच्छता का प्रतिशत स्वच्छ भारत मिशन के कारण बढ़ा है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश 98 प्रतिशत ओडीएफ हो चुका है। लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता आई है। पिछले 4 सालों में देश में 8 करोड़ शौचालय बने हैं।

    पहले गन्दगी के कारण देश में छोटे बच्चों को दस्त होती थी, जिस वजह से भारत में प्रतिवर्ष 8 लाख बच्चों की मृत्यु हो जाती थी। डब्ल्यूएचओ द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। बाल मृत्यु दर में भी कमी आई है। स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत बनेगा तथा स्वस्थ भारत से ही श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा। हम सभी को इस ओर अधिक प्रयास करने की जरूरत है। आगामी 15 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा, जो कि 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तक चलेगा। मंत्री श्री तोमर ने सामुदायिक भवन के लिये सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।

    ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि शहर का निरन्तर सौन्दर्यीकरण और विकास किया जा रहा है। अब दूर-दूर से लोग यहां विवाह और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिये आते हैं। उज्जैन सभी की पसन्दीदा 'वेडिंग डेस्टिनेशन' में से 1 बन रहा है। सामुदायिक भवन के निर्माण से आम जनता को बहुत सुविधा होगी और विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां किया जायेगा। इस सामुदायिक भवन का किराया भी अन्य स्थानों की अपेक्षा अत्यन्त किफायती दरों पर तय किया गया है। मात्र 40 हजार रूपये प्रतिदिन की दर पर यह भवन उपलब्ध होगा। बुकिंग के लिये 'पहले आयें-पहले पायें' की नीति निर्धारित की गई है।

    सिंहस्थ के बाद पूरे उज्जैन नगरी की सूरत ही बदल गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंहस्थ के दौरान यहां निरन्तर 20 दिनों तक रहे थे। उज्जैन में चहुंओर विकास का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। मंत्री श्री जैन ने सामुदायिक भवन की सौगात मिलने पर सभी को अपनी ओर से बधाई दी।

    सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने कहा कि श्री कन्हैयालाल वैद्य ने भारत की स्वतंत्रता में विशेष योगदान दिया है। एक सैनानी के रूप में उन्होंने कार्य किया। सामुदायिक भवन का नाम श्री कन्हैयालाल वैद्य के नाम पर रखा गया है। निश्चित रूप से इसे आमजन और आने वाली कई पीढ़ियों को बहुत लाभ मिलेगा। किसी भी परियोजना को बनाते समय भविष्य में उसके नियोजन को भी ध्यान में रखकर कार्य किया जाता है। सुनियोजित ढंग से विकास के कार्य किये जायें तो आने वाली कई पीढ़ियों तक इसका लाभ मिलता है। उज्जैन में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। शहर में व्यवसायिक विकास की ओर भी निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। सांसद प्रो.मालवीय ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दीं।

    विधायक डॉ.मोहन यादव और श्री अनिल फिरोजिया ने भी अपनी ओर से सामुदायिक भवन के लिये शहरवासियों को शुभकामनाएं दीं। डॉ.मोहन यादव ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के उपलब्ध होने से लोगों को बहुत सुविधा होगी। श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। यहां बनने वाला दिव्यांग पार्क देश का पहला और अपनी तरह का अनूठा पार्क है। त्रिवेणी विहार में भी प्राधिकरण द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों के लिये उचित दर पर मकान बनाकर दिये गये हैं।

    कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया और आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री अभिषेक दुवे द्वारा किया गया।    

Leave a reply