top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने ऊर्जा मंत्री श्री जैन के निवास पर सौजन्य भेंट की

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने ऊर्जा मंत्री श्री जैन के निवास पर सौजन्य भेंट की


 

मंत्री श्री जैन के सुपुत्र श्री सन्देश तल्लेरा से भेंटकर शुभकामनाएं दीं

    उज्जैन। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने गुरूवार को उज्जैन प्रवास के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के निवास पर सौजन्य भेंट की और स्वल्पाहार ग्रहण किया। केन्द्रीय मंत्री ने श्री पारस जैन के सुपुत्र श्री सन्देश तल्लेरा से भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव, तराना के विधायक श्री अनिल फिरोजिया, श्री इकबालसिंह गांधी, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री राजेश बोराना, सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय और श्री राजेश बोराना मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि श्री सन्देश तल्लेरा द्वारा गच्छाधिपति श्रीमद नित्यसेन सूरिश्वरजी की निश्रा में मास क्षमण आराधना की जा रही है, जो कि आगामी 2 सितम्बर को पूर्ण होगी। मास क्षमण के दौरान आराधक द्वारा 1 माह के लिये भोजन का सम्पूर्ण रूप से त्याग कर दिया जाता है और 1 माह तक दिन के समय केवल उबला हुआ जल ग्रहण किया जाता है।

2 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा

    श्री सन्देश तल्लेरा की मास क्षमण आराधना पूर्ण होने के उपलक्ष में आगामी 2 सितम्बर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मन्दिर नमकमंडी से प्रारम्भ होगी। इसके पश्चात चिमनगंज मंडी आगर रोड पहुंचने के बाद यात्रा का समापन होगा। मंडी प्रांगण में धर्मसभा, पारणा और स्वामी वात्सल्य (भोजन) प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगा।

 

Leave a reply