top header advertisement
Home - उज्जैन << सौभाग्य योजना से रौशन हुए 18,60,166 घर

सौभाग्य योजना से रौशन हुए 18,60,166 घर


 

उज्जैन संभाग के सभी जिलों सहित प्रदेश के 34 जिलों का हुआ शत-प्रतिशत विद्युतीकरण

उज्जैन । सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक प्रदेश के 18 लाख 60 हजार 166 घरों को बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है। आज विदिशा, दमोह और पन्ना जिलों में एक साथ शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा हुआ। इसके साथ ही, योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले जिलों की संख्या 34 हो गई है। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी और एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने इस उपलब्धि के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।

प्रदेश के 34 जिलों में उज्जैन संभाग के सभी जिले मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, देवास, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर,  तथा प्रदेश के अन्य जिले खण्डवा, अशोक नगर, हरदा, इन्दौर झाबुआ, सीहोर, धार, भोपाल, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, जबलपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर, खरगोन, उमरिया, दतिया, सतना, सागर, अलीराजपुर, बैतूल, बालाघाट, बड़वानी, टीकमगढ़, विदिशा, दमोह और पन्ना में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। योजना में शेष बचे घरों का विद्युतीकरण अक्टूबर-2018 तक पूर्ण होने की संभावना है।

प्रदेश की पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने अपने क्षेत्र के सभी घरों का विद्युतीकरण कर दिया है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अब तक 7 लाख 7 हजार 213 घरों को और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 7 लाख 49 हजार 307 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।

 

Leave a reply