निर्माण कार्यो के लिए 11 लाख 89 हजार रूपये स्वीकृत
उज्जैन । विधानसभा क्षेत्र महिदपुर के विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान ने अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अनेक निर्माण कार्यो के लिए 11 लाख 89 हजार 400 रूपयें स्वीकृत किये है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रशासकीय एवं वित्तिय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये है।
आदेश के तहत ग्राम नारायणखेड़ी में पंचायत भवन के पास ठेल टंकी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम रोहलखुर्द में सामुदायिक भवन के सामने चेनाखेड़ी बस्ती में सीसीरोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम धनोड़िया में दरियावसिंह के घर से श्मशान तक सीसीरोड़ सह नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार ग्राम रोहलखुर्द की अजा बस्ती एवं डेलनपुर बस्ती में बोरखनन कार्यो के लिए 1 लाख 11 हजार 400 रूपये तथा इसी ग्राम में अजा बस्ती तथा डेलनपुर बस्ती में मोटरपंप कार्यो के लिए 78 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।