top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि विभाग के अधिकारियों ने कृषि वैज्ञानिकों के साथ सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया

कृषि विभाग के अधिकारियों ने कृषि वैज्ञानिकों के साथ सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया


 

उज्जैन । विगत दिनों मौसम में आद्रता के कारण सोयाबीन की फसलों में विभिन्न प्रकार की फफूंदजनित बीमारियों एवं कीटों के प्रकोप होने के मद्देनजर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कृषि वैज्ञानिकों के साथ नागदा तहसील के ग्राम बेड़ावन, अरोलिया देवड़ा, उन्हेल, काकंड़खेड़ा, मालीखेड़ी, आदि ग्रामों का भ्रमण कर सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सोयाबीन की फसल में 'कोलेट्रोट्राईकम स्पीसिज' से फेलने वाली बीमारी 'एन्थे्रकनोज' पाई। इसकी रोकथाम के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों पर लगातार नजर रखकर बीमारी को फैलने से बचाने के लिए टेबूकोनाझोल 625 मिली. प्रति हेक्टेयर अथवा टेबूकोनाझोल+ सल्फर 1 ली. प्रति हेक्टेयर अथवा हेक्झाकोनाझोल 500 मिली. प्रति हेक्टेयर अथवा पायरोक्लोस्ट्रोबीन 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर में 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें।

 

Leave a reply