top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद प्रो. मालवीय ने वातानुकूलित रेल्वे प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया

सांसद प्रो. मालवीय ने वातानुकूलित रेल्वे प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया


 

उज्जैन । सांसद प्रो.चिंतामणी मालवीय ने गुरूवार 30 अगस्त को प्रात: उज्जैन रेल्वे स्टेशन के प्लेट फार्म नं. 01 पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। प्रो.मालवीय ने लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कम्युनिटी हॉल के बाहर परिसर में पौधो का रौपण किया। इसके बाद सांसद ने चिंतामण स्टेशन से फतेहाबाद रेल्वे लाइन के कार्य की प्रगति का अवलोकन कर संबंधित रेल्वे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पश्चिम रेल्वे क्षेत्र रतलाम के डीआरएम श्री आरएन सुनकर, डीसीएम श्री अजय ठाकुर, स्टेशन मास्टर श्री मुकेश जैन, रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य श्री महेन्द्र गादिया, श्री विजय अग्रवाल, श्री महेन्द्र सिंह बैस, आदि उपस्थ्ति थे। इस अवसर पर सांसद प्रो.मालवीय ने डीआरएम से कहा कि उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। स्टेशन के बाहर पार्किग व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाए।

सांसद प्रो.मालवीय ने उज्जैन स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर स्टेशन प्रबंधक के कक्ष के पास महिला यात्रियों के लिये बेबी फीडिंग कॉर्नर के साथ एसी रूम, वेस्टर्न शौचालय व पुरूषों के लिये प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उज्जैन को फतेहाबाद से जोड़ने वाली रेल्वे लाइन के पहले स्टेशन चिन्तामण गणेश के किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सांसद प्रो.मालवीय ने रेल्वे अधिकारियों को किये जा रहे रेल्वे लाइन के कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उक्त कार्य सांसद के विशेष प्रयास से स्वीकृत हुआ है। इसके पूर्व रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 के प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के लोकार्पण के दौरान सांसद प्रो.मालवीय ने डीआरएम श्री सुनकर को निर्देश दिये कि रेल्वे स्टेशन के बाहर पार्किंग परिसर पर ऑटोचालकों को काफी समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन ऑटोचालकों की समस्याओं का निराकरण किया जाये।        

Leave a reply