top header advertisement
Home - उज्जैन << 'मिल बांचे मध्य प्रदेश' कार्यक्रम आज आयोजित होगा

'मिल बांचे मध्य प्रदेश' कार्यक्रम आज आयोजित होगा


 

उज्जैन । मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार 'मिल बांचे मध्य प्रदेश' कार्यक्रम जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आज शुक्रवार 31 अगस्त को आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में समस्त पंजीकृत 7248 वॉलेंटियर्स शाला में जाकर बच्चों को मार्गदर्शन एवं अपने-अपने अनुभव सुनायेंगे। साथ ही इच्छुक व्यक्ति बच्चों को उपहार भी देंगे। पंजीकृत वॉलेंटियर्स आज अपने-अपने आवंटित स्कूल में जाकर हिन्दी विषय की पाठ्यपुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय से उपलब्ध कोई रूचिकर पुस्तक का पाठ या अंश का वाचन कर उनके रूचिकर प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से सम्बन्धित बच्चों से चर्चा करेंगे।

उक्त जानकारी जिला परियोजना समन्वयक श्री पीएस सोलंकी ने दी और बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा नगर, सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दशहरा मैदान, विधायक खाचरौद श्री दिलीपसिंह शेखावत माध्यमिक शाला-1 नागदा, विधायक डॉ.मोहन यादव, माध्यमिक शाला हामूखेड़ी, विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान कन्या प्राथमिक विद्यालय झारड़ा, विधायक श्री अनिल फिरोजिया प्राथमिक शाला रूपाखेड़ी, विधायक श्री सतीश मालवीय कन्या माध्यमिक विद्यालय घट्टिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार शासकीय माध्यमिक विद्यालय तराना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल माध्यमिक शाला नलवा, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल प्राथमिक शाला नानाखेड़ा, नगर निगम उपाध्यक्ष श्रीमती नीलूरानी खत्री कन्या माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत कन्या माध्यमिक विद्यालय दौलतगंज, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला प्राथमिक विद्यालय देवीकराड़िया, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा माध्यमिक विद्यालय दमदमा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह बालक माध्यमिक विद्यालय भैरवगढ़, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर कन्या माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान-1, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल जीपीएस नूतन-1 विद्यालय नागझिरी, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर माध्यमिक शाला कोठी में 'मिल बांचे मप्र' कार्यक्रम में भाग लेंगे।

मिल बांचे मप्र कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रात: 10.30 से शाला में उपस्थित होकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। पूर्वाह्न 11.30 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का सीधा प्रसारण सुनेंगे। दोपहर 12.30 बजे मध्याह्न भोजन एवं पालक-शिक्षक संघ तथा शाला प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेंगे। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी विद्यार्थियों से शालाओं में लर्निंग आउटकम, बेसलाइन टेस्ट, 'गिफ्ट अ बुक' एवं पुस्तकालय से सम्बन्धित चर्चा करेंगे।

 

Leave a reply