top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीई में नि:शुल्क प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की अन्तिम तिथि आज

आरटीई में नि:शुल्क प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की अन्तिम तिथि आज


 

    उज्जैन । जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने जानकारी दी है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत जिले के निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेशित और अध्ययनरत बच्चों की सत्र 2016-17 की फीस प्रतिपूर्ति की अन्तिम तिथि आज 31 अगस्त है। यह कार्यवाही पिछले 6 माह से जारी है। इस सत्र में नई व्यवस्था के अन्तर्गत नि:शुल्क अध्ययनरत समस्त बच्चों के 'आधार सत्यापन' उपरान्त ही फीस प्रतिपूर्ति की जा रही है। इस सत्र में 3 किश्तों में फीस राशि जमा की जाने की व्यवस्था की गई है।

    जिले के 886 स्कूलों में से 419 स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति की जा चुकी है। जिले में नि:शुल्क अध्ययनरत 29 हजार 806 बच्चों में से 22000 बच्चों का 'आधार सत्यापन' किया जा चुका है और शेष 7806 बच्चों का बाकी हैं। इनका सम्बन्धित अशासकीय शालाओं द्वारा 'आधार सत्यापन' कराया जाना है, जिसके बिना फीस प्रतिपूर्ति नहीं की जा सकेगी। किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी में बीआरसी से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Leave a reply