'जैम पोर्टल' का प्रशिक्षण 7 सितम्बर को आयोजित होगा
उज्जैन । जिले के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को 'जैम पोर्टल' पर पंजीयन, क्रय प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। शुक्रवार 7 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जेम पोर्टल का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले के समस्त शासकीय विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें।