इण्डिया टीम की सिलेक्शन कमेटी में यादव एवं व्यास
उज्जैन। 42वीं एशियाई 10वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2018 हेतु आयोजित इण्डिया टीम सिलेक्शन कमेटी में स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) को सिलेक्शन कमेटी का मेम्बर नियुक्त किया गया है।
इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के संयुक्त सचिव एवं प्रदेश महासचिव अतीन तिवारी ने बताया कि रायपुर (छत्तीसगढ़) में 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक इंडिया बॉडी बिल्डिंग पुरुष एवं महिला वर्ग की सिलेक्शन ट्रायल आयोजित की जा रही हैं। प्रेमसिंह यादव, अतीन तिवारी एवं शैलेन्द्र व्यास को मध्यप्रदेश ईकाई से सिलेक्शन कमेटी में स्थान दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम बार महिला बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर, जेनत पॉल, सीमा शर्मा ने सहभागिता का साहस किया है। दिव्यांग्य वर्ग में रेहान लतीफ़ से भी पदक की उम्मीद की जा रही है। 31 सदस्यीय बॉडी बिल्डिंग टीम में श्रेष्ठ बॉडी बिल्डर्स में मेन्स, फिटनेस, मास्टर्स वर्ग के शरीर साधक भी जोर आज़माईश करेंगे। आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक पूना, महाराष्ट्र में आयोजित 52वीं एशियाई 10वीं वर्ल्ड मेन्स एवं वूमेन्स बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में चयनित इंडीया टीम के खिलाड़ी सहभागिता करेंगे।