top header advertisement
Home - उज्जैन << आकांक्षी जिलों के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित

आकांक्षी जिलों के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित


 

उज्जैन । प्रदेश के 8 आकांक्षी जिलों में नीति आयोग (भारत सरकार) की मंशानुरूप करवाये जा रहे कार्यों में समन्वय, अनुश्रवण और समीक्षा के लिये मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।

अपर मुख्य सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को समिति का संयोजक बनाया गया है, जबकि अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव जल-संसाधन, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य विभाग, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, प्रमुख सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग प्रमुख सचिव  नगरीय विकास एवं आवास विभाग, प्रमुख सचिव वित्त विभाग (आयुक्त संस्थागत वित्त), प्रमुख सचिव कौशल विकास विभाग, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को सदस्य मनोनीत किया गया है तथा आकांक्षी 8 जिलों के प्रभारी अधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

 

Leave a reply