top header advertisement
Home - उज्जैन << बारिश में सड़कों की मरम्मत और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें: मंत्री श्री रामपाल सिंह

बारिश में सड़कों की मरम्मत और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें: मंत्री श्री रामपाल सिंह


 

  लोक निर्माण मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो की समीक्षा की

    उज्जैन । लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने निर्देश दिये हैं कि बारिश के दौरान सड़कों के गड्डों की मरम्मत और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अगले तीन माह में सड़कों को सुगम बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री सिंह गत दिवस मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग विलम्बित परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान और निगम के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    बैठक में जबलपुर से हिरण नदी एन.एच.-12, सिंदूर नदी से बरेली तक रा. रा.-12, बरेली से गोहरगंज एन.एच.-12, गोहरगंज से भोपाल एन.एच.-12, बरेला से मण्डला रा.रा.-12ए और मैहर से शहडोल खंड रा.रा.-78 की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, आगामी तीन माह के लिये लक्ष्य निर्धारित किये गये। इन सड़कों के लिये क्रमश: 391.50, 477.590, 556.200, 529.88, 251.64 और 333 करोड़ रूपये अनुबंध राशि निर्धारित की गई है। लगभग 2540 करोड़ रुपये की कुल अनुबंध राशि से इन सड़कों पर काम होगा।

    मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिये कि ठेकेदारों को स्वयं अपने काम का आंकलन कर काम करवाना होगा। सड़कों की मरम्मत का कार्य लगातार करते रहना होगा। किसी अन्य समीक्षा अथवा निर्देश की आवश्यकता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम एक सतत् प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया रास्तों को सुगम बनाने के लिये निरंतर चलती रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में काम नहीं रूके। अगले माह काम की पुन: समीक्षा की जाएगी। श्री सिंह ने शासन स्तर से किसी प्रकार की रूकावट आने के कारण काम में देरी होने की बात पूछी, तो ठेकेदारों ने किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने की बात कहीं।

 

Leave a reply