top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा.कालिदास समारोह 19 से 25 नवम्बर तक आयोजित होगा, कालिदास समारोह के सारस्वत कार्यक्रम निर्धारित

अ.भा.कालिदास समारोह 19 से 25 नवम्बर तक आयोजित होगा, कालिदास समारोह के सारस्वत कार्यक्रम निर्धारित


 

    उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के सचिव कालिदास समिति डॉ.बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के तत्वावधान में विक्रम विश्वविद्यालय तथा कालिदास संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कालिदास समारोह का शुभारम्भ देव प्रबोधनी एकादशी 19 नवम्बर को होगा। अखिल भारतीय कालिदास समारोह 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। समारोह के सारस्वत कार्यक्रम निर्धारित कर लिये गये हैं। समारोह के अन्तर्गत प्रस्तुत होने वाले 5 श्रेष्ठ शोध-पत्रों पर 5 हजार रूपये प्रत्येक के विक्रम कालिदास पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। विश्वविद्यालय स्तर से लेकर प्राथमिक विद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं के विषय घोषित कर दिये गये हैं।

    कालिदास समिति, विक्रम विश्वविद्यालय के सचिव डॉ.बालकृष्ण शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सप्तदिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह के सारस्वत कार्यक्रमों का निर्धारण विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा कर दिया गया है। कालिदास समिति द्वारा समूचे देश के विश्वविद्यालयों को अखिल भारतीय कालिदास समारोह के लिये प्रतिनिधि नियुक्त करने और संस्कृत वाद-विवाद स्पर्धा के लिये छात्रों की टीम भेजने के परिपत्र भेजे गये हैं। इस वर्ष समारोह में कालिदास साहित्य के विविध शोध आयामों पर केन्द्रित शोध संगोष्ठी के सत्रों में अनेक विद्वानों एवं शोधार्थियों द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। शोध-पत्रों का चयन विषय विशेषज्ञ विद्वानों की एक उच्चस्तरीय समिति करेगी। विक्रम कालिदास पुरस्कार योजना के अन्तर्गत समारोह में प्रस्तुत होने वाले 5 उत्कृष्ट शोध-पत्रों पर 5 हजार रूपये प्रत्येक के 5 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। दो पुरस्कार 50 वर्ष तक की उम्र वाले उदीयमान शोधार्थियों को दिये जायेंगे, जबकि 2 पुरस्कार 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ विद्वानों को और 1 पुरस्कार महिला शोध अध्येता को दिया जायेगा। यह पुरस्कार किसी भी विद्वान को केवल 1 बार ही प्राप्त होगा।

    विश्वविद्यालय स्तर से लेकर प्राथमिक कक्षाओं तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये विक्रम विश्वविद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। 23 नवम्बर को अन्तर्विश्वविद्यालयीन संस्कृत वाद-विवाद स्पर्धा होगी। 24 नवम्बर को अन्तर्महाविद्यालयीन कालिदास काव्यपाठ और हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। काव्यपाठ प्रतियोगिता के लिये छात्रों को महाकवि कालिदास की मालविकाग्निमित्रम से श्लोकों का चयन करना होगा। हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिये विषय 'महाकवि कालिदास की नायिकाएं नायकों से बढ़कर हैं' होगा।

    उच्चतर माध्यमिक स्तर पर कक्षा 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों के लिये 3 प्रतियोगिताओं का आयोजन संभागीय स्तर पर होगा। कालिदास भाषण प्रतियोगिता के लिये 'कालिदास साहित्य में वृक्षों का महत्व' विषय निर्धारित किया गया है। कालिदास श्लोकपाठ प्रतियोगिता के लिये 'मालविकाग्निमित्रम' से 5 श्लोक निर्धारित किये गये हैं। कालिदास चित्रकला प्रतियोगिता कालिदास की रचनाओं पर आधारित रहेगी। उज्जैन संभाग के अन्तर्गत जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में आयोजित की जायेगी।

    माध्यमिक एवं प्राथमिक स्तर कक्षा 6टी से 8वी एवं कक्षा पहली से 5वी स्तर तक श्लोकपाठ एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगी छात्र-छात्राएं कालिदास साहित्य से चुने हुए किन्हीं 5 श्लोकों का पाठ करेंगे। सभी प्रतियोगिताओं के लिये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय और 2 प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। शालेय प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथि एवं अन्य जानकारियों के लिये संयुक्त संचालक शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। विश्वविद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन आयोजनों का विवरण विक्रम विश्वविद्यालय की वेब साइट www.vikramuniv.ac.in पर उपलब्ध है।

 

Leave a reply