घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 46 लाख रूपये स्वीकृत
उज्जैन। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सतीश मालवीय ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सीमेन्ट-कांक्रीटीकरण सह नाली निर्माण कार्यों के लिये 46 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत ग्राम इटावा में 3 लाख, ग्राम निपानिया सुनार में 5 लाख, ग्राम बिछड़ौद खालसा में 5 लाख, ग्राम पारदीखेड़ा में 5 लाख, ग्राम कोयलखेड़ी में 5 लाख, ग्राम रामाबालोदा में 3 लाख 50 हजार, ग्राम गुराड़िया सांगा में 3 लाख 50 हजार, ग्राम घट्टिया में 5 लाख, ग्राम गुनई जागीर में 5 लाख और ग्राम सिपावरा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये 6 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। क्रियान्वयन एजेन्सियां सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी। निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के लिये क्रियान्वयन एजेन्सियों को स्वीकृत राशि उपलब्ध करवा दी गई है।