शासकीय कार्य में लापरवाही एवं धन का दुरूपयोग करने पर पंचायत सचिव निलम्बित
उज्जैन। जनपद पंचायत खाचरौद की ग्राम पंचायत धूमाहेड़ा के पंचायत सचिव श्री भारतसिंह आंजना के द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और शासकीय धन का दुरूपयोग कर गंभीर लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने श्री आंजना को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत खाचरौद रहेगा और नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।