केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, आज लोकार्पण और वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे
उज्जैन। गुरूवार 30 अगस्त को दोपहर 1 बजे महानन्दा नगर सेक्टर 'बी' में उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा कन्हैयालाल वैद्य सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण और शिप्रा विहार कुशाभाऊ ठाकरे मार्ग पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय शहरी विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर होंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इनके अलावा लोकसभा सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत और श्री विवेक जोशी भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल करेंगे। उक्त जानकारी सीईओ यूडीए श्री अभिषेक दुवे द्वारा दी गई।