मक्सी रोड सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम गैंग
उज्जैन। मक्सीरोड सब्जी मंडी में नगर निगम द्वारा ओटले बनाकर व्यापारियों को व्यवसाय के लिए जगह दी गई थी लेकिन लोगों ने मंडी के बाहर व आसपास अतिक्रमण कर स्वरूप ही परिवर्तित कर दिया था। कल नगर निगम की गैंग ने यहां से अतिक्रमण अवैध दुकानों को हटाया तो खुला मैदान नजर आने लगा। आज भी निगम की टीम की गैंग यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची।
फ्रीगंज के मुख्य मार्गों पर बैठकर लोग सब्जी, फल आदि का व्यवसाय करते थे। इन लोगों को नगर निगम ने मुख्य मार्गों से हटाकर मक्सीरोड पर सब्जी मार्केट में स्थानांतरित कर दिया था। यहां ओटलों पर सब्जी विक्रेता अपना कारोबार कर रहे थे जबकि इसके बाहर स्थित पार्किंग की खुली भूमि के अलावा अन्य स्थानों पर लोगों ने ठेले, गुमटी लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिस कारण ओटलों पर बैठकर व्यवसाय करने वालों का काम भी प्रभावित होता था, साथ ही सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इसी के चलते कल नगर निगम की गैंग ने मक्सीरोड सब्जी मंडी के आसपास से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की। ठेले, गुमटी व अवैध दुकानों को हटाने के बाद यहां खुला मैदान नजर आने लगा है।
कार्रवाई का भय
सुबह मंडी के बाहर स्थित अवैध गुमटी, दुकान संचालक स्वयं दुकानों का सामान निकालकर दूसरी जगह ले जा रहे थे। उनमें नगर निगम द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का भय था इसी वजह से उन्होंने अपनी मर्जी से सामान हटाना शुरू कर दिया। हालांकि गैंग यहां दोबारा कार्रवाई के लिये पहुंची है।
पुन: गुमटी लगी तो कार्रवाई करेंगे
मक्सीरोड सब्जी मंडी में नगर निगम द्वारा पुन: अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। महाकाल मंदिर क्षेत्र में जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाते हुए ठेले, गुमटी को हटाया है यदि वहां किसी ने पुन: अतिक्रमण किया तो कार्रवाई करेंगे।
फिर लगी गुमटी
महाकाल मंदिर क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद कलेक्टर के निर्देश पर निगम गैंग द्वारा मंदिर के आसपास से अतिक्रमण और अवैध दुकानों को तोड़ दिया था। इस कार्रवाई को अभी 8 दिन भी नहीं बीते थे कि यहां लोगों ने पुन: गुमटियां लगाना शुरू कर दिया है। खास बात यह जिस स्थान से अवैध दुकान को तोड़कर रैलिंग व कुर्सियां लगाई गई थीं उसी स्थान पर गुमटी रखकर लोगों को चाय नाश्ता कराया जा रहा है और नगर निगम की कुर्सियों का उपयोग होटल संचालन के लिये हो रहा है।