top header advertisement
Home - उज्जैन << 2003 से पहले की प्रदेश की स्थिति के वीडियो व फोटो भोपाल भेजे

2003 से पहले की प्रदेश की स्थिति के वीडियो व फोटो भोपाल भेजे


ujjain @ भाजपा की चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को भोपाल में प्रदेशभर के मीडिया प्रभारी, आईटी सेल प्रभारी, जिला कोषालय व मंत्रियों की कार्यशाला हुई। इसमें मीडिया प्रभारियों को नई जिम्मेदारी यह दी गई कि वे 2003 से पूर्व की मप्र की बदतर स्थिति बया करने वाले वीडियो-फोटो कलेक्ट कर भोपाल पहुंचाएं। साथ ही जिले में हो रही रोज की सामाजिक गतिविधियों के अलावा विरोधी दल की एक्टीविटी की खबरें भेजे। यहीं नहीं छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से भी संभाग व प्रादेशिक मुख्यालय को अवगत करवाए। उदाहरण दिया गया कि यदि मंदसौर की घटना का समय रहते पता चल जाता तो बड़ा बवाल मचने से पहले उसे रोकने की कोशिश की जाती। कार्यशाला में शहर से संभागीय मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, सह प्रभारी दिनेश जाटवा, शील लश्करी, वीरेंद्र काले, खगेश सेंगर आदि शामिल हुए। जल्द ही इस तरह की कार्यशाला उज्जैन सहित अन्य जिलों में भी आयोजित होगी।

Leave a reply