top header advertisement
Home - उज्जैन << नरवर में खोलें उपमंडी, मंडियों में डिसप्ले हाेंगे उपज के दाम

नरवर में खोलें उपमंडी, मंडियों में डिसप्ले हाेंगे उपज के दाम


ujjain @ नरवर में उपमंडी खोलें ताकि वहां के किसानों को देवास और उज्जैन नहीं आना पड़े। इसी तरह किसानों को प्रेरित किया जाए कि वे ज्यादा से ज्यादा उपज मंडी में बेचें। मंडी के हर कोने में उपज के दाम डिसप्ले हों ऐसी व्यवस्था की जाए। यह सुझाव मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने सिंहस्थ मेला कार्यालय में हुई जिला स्तरीय विपणन कार्य योजना की कार्यशाला में दिए। किसानों को सुविधाएं मिले इसके लिए कार्यशाला का आयोजन एडीएम जीएस डाबर की अध्यक्षता में किया गया। शुरुआत में राजेश गोयल ने जिला विपणन कार्य योजना के बारे में बताया। मार्केटिंग एक्शन प्लान के सदस्य हितेश बंडिया ने पावर प्रेजेंटेशन से सदस्यों को मंडी बोर्ड की संरचना के साथ प्रदेश की 257 कृषि उपज मंडी के संचालन और उनमें हुई आवक की जानकारी दी। कार्यशाला में डीडीए सीएल केवड़ा, उद्यानिकी विकास अधिकारी सुभाष श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी धर्मेंद्र यादव, उपसंचालक मंडी बोर्ड प्रवीण वर्मा, आशुतोष मिश्रा के साथ जिले के मंडी के सचिव उपस्थित थे।

Leave a reply