top header advertisement
Home - उज्जैन << केरल बाढ़ राहत कोष के लिए श्वेतांबर जैन समाज ने दिया 51 हजार का चेक

केरल बाढ़ राहत कोष के लिए श्वेतांबर जैन समाज ने दिया 51 हजार का चेक


 
उज्जैन। केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए उज्जैन से भी मदद के हाथ बढे हैं। प्रवचन दौरान मिली प्रेरणा से खाराकुआं स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर पर श्वेताम्बर जैन समाजजनो ने राशि एकत्रित की। मंगलवार को कोठी पहुंचकर अपर कलेक्टर दीपक आर्य को 51000 रूपये का चेक राहत कोष में जमा करने के लिए सौपा। 
पेढ़ी मंदिर पर चातुर्मास कर रही साध्वी पूर्णयशा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से ये राशि एकत्रित हुई। पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया व सचिव जयंतीलाल जैन के अनुसार समाजजनों ने 500 से 2000 रुपए तक सहयोग राशि दी। अगले दिनों में जरुरत लगने पर और दान राशि जुटाएंगे। चेक भेंट करने दौरान संजय जैन खलीवाला, दिलीप सिरोलिया, प्रकाश नाहर, सुभाष कोठारी, प्रकाश पामेचा, संतोष धींग, प्रेम चौरड़िया मौजूद रहे।

Leave a reply