top header advertisement
Home - उज्जैन << मदरसे में भेंट की वाटर कूलिंग मशीन

मदरसे में भेंट की वाटर कूलिंग मशीन


 

उज्जैन। वार्ड 41 के पार्षद सुंदरलाल मालवीय ने मदरसा मेराजुल उलूम में वाटर कूलिंग मशीन भेंट की तथा छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित की। 

इस अवसर पर मदरसा अध्यक्ष एहमद मीर, मशाल सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान, जमीर खान, वार्ड अध्यक्ष मो. फरियाद खान, राजा खान, सोनू खान, मंडल अध्यक्ष अजयशंकर तिवारी, मेहबूब अली, जितेन्द्र दरबार, अ. लतीफ पठान सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। मदरसे के प्रधानाध्यापक ताहिर हुसैन के सौजन्य में आयोजित कार्यक्रम में मदरसे के छात्र-छात्राओं ने पार्षद सुंदरलाल पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर वाटर कूलिंग मशीन देने हेतु आभार माना। 

Leave a reply