top header advertisement
Home - उज्जैन << छड़ी चल समारोह का किया स्वागत

छड़ी चल समारोह का किया स्वागत



उज्जैन। भुजरिया महापर्व पर श्री क्षेत्र वाल्मीकी धाम पर जाहरवीर गोगादेव की छड़ियों का मेला लगा। इससे पूर्व शाम को महाकाल मंदिर से छड़ी चल समारोह निकाला गया। बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज के सानिध्य में निकले चल समारोह का स्वागत शहर कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामप्रसाद सारवान, हीरालाल टोपे, मनोहर गोहर, चंदगीराम टांकले, शेखर फथरोड़, महेश चिंतामण, कैलाश गौसर, केलाश चावरे, नरेन्द्र महिवाल, दयाराम नरवाले, राजेन्द्र गोसर, जगदीश शिंदे, कैलाश घावरी, किरण धधोरिया, शेखर धोलपुरे आदि मौजूद थे।

Leave a reply