top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों की सुविधा के लिये नरवर में उप मंडी खोलने का प्रस्ताव

किसानों की सुविधा के लिये नरवर में उप मंडी खोलने का प्रस्ताव


जिला स्तरीय विपणन कार्य योजना समिति की बैठक आयोजित

      उज्जैन। मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विपणन कार्य योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रमुख सचिव कृषि मप्र शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आयोजित की गई। गौरतलब है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

      बैठक में उज्जैन कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी श्री सुभाष श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव, उप संचालक मंडी बोर्ड श्री प्रवीण वर्मा, सहायक यंत्री श्री आशुतोष मिश्रा और मंडी के समस्त सचिव मौजूद थे।

      मंडी सचिव श्री राजेश गोयल द्वारा बैठक में जिला विपणन कार्य योजना की रूपरेखा बताई गई। इसके पश्चात विस्तारपूर्वक योजना के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी दी गई। मंडी बोर्ड भोपाल के मार्केटिंग एक्शन प्लान के सदस्य श्री हितेश बंडिया एवं सहायक संचालक श्री द्विवेदी द्वारा पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से समस्त सदस्यों को मंडी बोर्ड की संरचना, कृषि उपज मंडियों के संचालन और आवक के आंकड़ों की जानकारी दी गई।

      बैठक में अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला द्वारा सुझाव दिया गया कि किसानों को मंडी के लिये कम दूरी तय करना पड़े इस हेतु देवास और उज्जैन के मध्य नरवर में उप मंडी खोली जाये। एडीएम श्री डाबर द्वारा उप मंडियों को क्रियाशील बनाये रखने और वहां पर किसानों एवं व्यापारियों के लिये पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये गये।

      समिति के सदस्यों द्वारा किसानों के हित के लिये निश्चित दूरी पर बाजार एवं मंडी उपलब्ध कराना, मार्केटिंग सरप्लस का अधिक से अधिक भाग मंडियों तक लाना, किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिये प्रचलित आसपास की मंडियों के भावों का प्रदर्शन करना और कृषि उपज के मूल्य संवर्धन के लिये आवश्यक सुविधाओं का प्रस्ताव भेजने के सुझाव दिये गये। इसके साथ ही मंडी प्रबंधन द्वारा उपज के उचित भण्डारण तथा ग्रेडिंग और पैकेजिंग की व्यवस्थाओं को किसान हित में उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया गया। बैठक का संचालन मंडी सचिव श्री राजेश गोयल द्वारा किया गया।                               

Leave a reply