top header advertisement
Home - उज्जैन << जीएसटी पर प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला 30 अगस्त को

जीएसटी पर प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला 30 अगस्त को


 

    उज्जैन। वाणिज्यिक कर अधिकारी उज्जैन सर्कल श्री वीसी जैन ने जानकारी दी कि आगामी 30 अगस्त गुरूवार को वीडी क्लॉथ मार्केट उज्जैन के सभाकक्ष में जीएसटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित की जायेगी। इस कार्यशाला में स्थानीय व्यापारी संगठन के सभी सदस्यों, परिवहनकर्ता, लेखाकार, कर सलाहकार आदि को आमंत्रित किया गया है।

    विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला में जीएसटी के व्यवहारिक स्वरूप, जीएसटीआर-1, जीएसटीआर-3बी फाइल करना, पंजीयन, आवेदन, ईवे बिल डाउनलोड करना आदि का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जायेगा। उज्जैन सर्कल के सभी व्यापारी संगठनों, छोटे व्यवसाई, परिवहनकर्ता और लेखाकार प्रशिक्षण और अन्य जिज्ञासाओं के निवारण के लिये अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

 

Leave a reply