top header advertisement
Home - उज्जैन << एडीएम द्वारा 70 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई

एडीएम द्वारा 70 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई


 

    उज्जैन। मंगलवार को बृहस्पति भवन में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर द्वारा 78 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। ग्राम कोलूखेड़ी तहसील घट्टिया निवासी बालूनाथ पिता नाथूनाथ ने आवेदन दिया कि गांव में उनके मकान का पट्टा  सरकार द्वारा उनके पिता के नाम पर दिया गया था। प्रार्थी के पिता का निधन हो चुका है, अत: उनके मकान का पट्टा पिता के स्थान पर उनके नाम स्थानान्तरित किया जाये। इस पर तहसीलदार घट्टिया को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम हिड़ी तहसील नागदा निवासी शान्तिलाल पिता रतनलाल ने आवेदन दिया कि विगत 7 नवम्बर 2017 में उनके द्वारा सोयाबीन की फसल बेची गई थी, जिसकी भावान्तर योजना के अन्तर्गत राशि उन्हें आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुई है। इस पर डीडीए उज्जैन को जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के लिये कहा गया।

ग्राम मकरिया तहसील उज्जैन निवासी रामेश्वर पिता स्व.गुलाबजी ने आवेदन दिया कि गांव में उनके द्वारा काफी समय से कृषि भूमि पर किसानी की जा रही है, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें भूमि का पट्टा प्रदान नहीं किया गया है, अत: उन्हें भूमि का पट्टा प्रदाय किया जाकर बिजली का स्थाई कनेक्शन दिया जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन और सेक्शन इंजीनियर एमपीईबी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम बोड़ानी तहसील उज्जैन निवासी बद्रीलाल शर्मा ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी खेती की जमीन देवास जिले के ग्राम सोड़ा में स्थित है। आवेदक की उम्र 80 वर्ष के ऊपर है तथा वृद्धावस्था व शारीरिक कमजोरी के कारण उन्हें चलने-फिरने में परेशानी होती थी, जिस कारण उन्होंने अपने पुत्र को खेती में लगने वाले खर्च के लिये बैंक से समय-समय पर रूपये निकालने के लिये अधिकृत किया था, परन्तु उनके पुत्र द्वारा बैंक से बिना उनकी जानकारी के 15 लाख रूपये की रकम निकाल ली गई है, जिस कारण उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदक ने कानूनी सहायता दिलवाने और उनके पुत्र द्वारा हड़पे गये रूपये वापस लौटाये जाने के लिये निवेदन किया। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को पूरे मामले की जांच हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

ग्राम नवादा तहसील नागदा निवासी प्रकाश पिता भागीरथ ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी सोयाबीन की फसल में कुछ तथाकथित लोगों द्वारा विषैली दवा छिड़ककर उनकी पूरी फसल बर्बाद कर दी गई है तथा आवेदक द्वारा मुआवजा मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

ग्राम मुंडला तहसील नागदा निवासी जगदीश पिता कचरू ने आवेदन दिया कि उनकी फसल प्राकृतिक आपदा में नष्ट हो गई थी। उन्होंने फसल का बीमा करवाया था, परन्तु बीमे की राशि उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। इस पर जीएमसीसीओबी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

 

Leave a reply