top header advertisement
Home - उज्जैन << विद्युत शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जायेगा

विद्युत शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जायेगा


 

उज्जैन। मप्रपक्षे विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उज्जैन के मुख्य अभियंता ने अवगत कराया कि उज्जैन संभाग में किसी भी उपभोक्ता की विद्युत शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है। उपभोक्ता विद्युत समस्या के लिये तैनात किये गये अधिकारियों को उनके मोबाइल नम्बर, वाट्सअप नम्बर, दूरभाष नम्बर पर अवगत कराकर समस्या का निराकरण करा सकते हैं। विद्युत तारों के टूटने, झूलने, खंबों के टूटने एवं विद्युत प्रदाय से सम्बन्धित शिकायतें मप्रपक्षेविविकं द्वारा तैनात किये गये अधिकारियों को की जा सकती है।

मुख्य अभियंता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले की विद्युत समस्या के निराकरण के लिये कनिष्ट यंत्री श्री पारस जैन का दूरभाष क्रमांक 0734-2550957, मोबाइल नम्बर 8989984342 वाट्सअप नम्बर 9424843437, देवास जिले के लिये कनिष्ट यंत्री श्री डीके अग्रवाल का दूरभाष नम्बर 07272-255700, मोबाइल नम्बर 8989984195, वाट्सअप नम्बर 8989984195, शाजापुर जिले के लिये सहायक यंत्री श्री गगनसिंह का दूरभाष नम्बर 07364-226434, मोबाइल नम्बर 8989990151, वाट्सअप नम्बर 8982296147, आगर जिले के लिये सहायक यंत्री श्री पीयूष जैन का दूरभाष नम्बर 07362-260772, मोबाइल नम्बर 8989989553, वाट्सअप नम्बर 7828514015, रतलाम जिले के लिये सहायक यंत्री श्री आनन्दमोहन का दूरभाष क्रमांक 07412-231023, मोबाइल नम्बर 8989983930, वाट्सअप नम्बर 9926212738, मंदसौर जिले के लिये सहायक यंत्री श्री जीबी शर्मा का दूरभाष क्रमांक 07422-255290, मोबाइल नम्बर 8989983540, वाट्सअप नम्बर 8989983540 तथा नीमच जिले के लिये सहायक यंत्री श्री शशांक कक्कड़ का दूरभाष क्रमांक 07423-220416, मोबाइल नम्बर 8989990137, वाट्सअप नम्बर 8989990137 से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Leave a reply