'मिल बांचे मध्य प्रदेश' कार्यक्रम 31 अगस्त को आयोजित होगा
उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार 'मिल बांचे मध्य प्रदेश' कार्यक्रम जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 31 अगस्त को आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में समस्त पंजीकृत 7248 वॉलेंटियर्स शाला में जाकर बच्चों को मार्गदर्शन एवं अपने-अपने अनुभव सुनायेंगे। साथ ही इच्छुक व्यक्ति बच्चों को उपहार भी देंगे। पंजीकृत वॉलेंटियर्स 31 अगस्त को अपने-अपने आवंटित स्कूल में जाकर हिन्दी विषय की पाठ्यपुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय से उपलब्ध कोई रूचिकर पुस्तक का पाठ या अंश का वाचन कर उनके रूचिकर प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से सम्बन्धित बच्चों से चर्चा करेंगे। उक्त जानकारी जिला परियोजना समन्वयक श्री पीएस सोलंकी द्वारा दी।