खरीफ विपणन में समर्थन मूल्य पर किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया निरन्तर जारी
जिले में अभी तक 14 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन
उज्जैन। खरीफ विपणन 2018-19 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया जिले में निरन्तर जारी है। उपार्जन योजना अन्तर्गत खरीफ मौसम में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज की खरीदी की जायेगी। खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एफएक्यू गुणवत्ता का उपार्जन किया जायेगा। उज्जैन जिले में अभी तक 14 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन किया गया है। किसानों का व्यवस्थित पंजीयन हो, इसके लिये तिथियों का निर्धारण कर चरणबद्ध रूप से पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहनलाल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की खरीफ की फसलों को समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये पंजीयन का कार्य प्रथम चरण में 10 अगस्त से 21 अगस्त तक, द्वितीय चरण 23 अगस्त से 4 सितम्बर तक छूटे हुए कृषकों का पंजीयन, तृतीय चरण में 5 सितम्बर से 11 सितम्बर तक सभी छूटे हुए कृषकों के पंजीयन किया जायेगा। यदि ग्राम की निर्धारित तिथि से अलग दिन भी कृषक आते हैं तो भी उनका पंजीयन भी किया जायेगा।
उज्जैन जिले में खरीफ विपणन के उपार्जन हेतु जिले के 72 पंजीयन केन्द्रों पर 14 हजार 123 किसानों का पंजीयन किया गया है। इसमें सोयाबीन की फसल के लिये 13 हजार 620, मक्का जींस के लिये 33, बाजरा जींस के लिये 5, ज्वार जींस के लिये 2, मूंगफली जींस के लिये 5, रामतिल जींस के लिये 1, मूंग जींस के लिये 25, उड़द जींस के लिये 426 और तुअर जींस के लिये 6 किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु किसानों ने पंजीयन कराये हैं। पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।