कलेक्टर ने किये 241 व्यक्तियों के शस्त्र लायसेंस निलम्बित
एसपी के प्रतिवेदन पर लोक शान्ति के लिये की बड़ी कार्यवाही
उज्जैन। जिले में लोक शान्ति, सुरक्षा एवं लोकक्षेम के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने 241 शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिये हैं। साथ ही उन्हें आदेशित किया गया है कि वे 3 दिवस के भीतर शस्त्र सम्बन्धित थाने में जमा करायें तथा 10 दिवस में जवाब प्रस्तुत करें कि क्यों उनका शस्त्र लायसेंस निरस्त कर दिया जाये।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक उज्जैन के प्रतिवेदन के आधार पर आयुध अधिनियम-1959 की धारा-17 के अन्तर्गत की गई है। पुलिस अधीक्षक ने इन सभी के विरूद्ध भादवि में अपराध पंजीबद्ध होने से उनके शस्त्र लायसेंस निलम्बित करने की अनुशंसा की थी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिनके शस्त्र लायसेंस निलम्बित कर कारण बताओ सूचना-पत्र दिया गया है, वे हैं- उज्जैन के संदीप यादव, विनोद गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण चौहान, गोपालसिंह चौहान, नरवर के कमाल उर्फ पप्पू, ग्राम दुदरसी के मोतीराम आंजना, पालखंदा के जोरावरसिंह, रविराजसिंह, ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश के पुरूषोत्तमलाल विजयवर्गीय, ग्राम कायथा के कमलसिंह राजपूत, ग्राम भड़सिंबा के लक्ष्मीनारायण जाट, ग्राम मल्लुपुरा के सोभागसिंह राजपूत, ग्राम भूखी के लक्ष्मीनारायण शर्मा, ग्राम लक्ष्मीपुरा के जानकीलाल पाण्डे, ग्राम सुमराखेड़ा के गुलाबसिंह राजपूत, अजयसिंह राजपूत, ग्राम नलेश्री के अफसर पटेल, ग्राम उपड़ी के संतोष प्रजापत, ग्राम सादला के मोहम्मद रफीक, ग्राम कामलीखेड़ा के मानसिंह गुर्जर, ग्राम रामपुरा के रघुवीरसिंह राजपूत, सिद्धवट भैरवगढ़ उज्जैन के संजय कोरट, बहादुरसिंह, ग्राम ऐरवास के अर्जुनसिंह, ग्राम बोरखेड़ाभल्ला के बद्रीलाल, ग्राम गढ़ा के बहादुर चन्द्रवंशी, ग्राम सोडंग के बहादुरसिंह, राजाराम आंजना, हाकमसिंह आंजना, रामसिंह आंजना, नारायण, ग्राम पिपल्याहामा के गोवर्धनसिंह, ग्राम नवेली के मांगीलाल आंजना, ग्राम मऊखेड़ी के तेजराम लोहार, ग्राम अजराना के मांगीलाल गारी, ग्राम धनड़ा के अंबाराम, ग्राम चकरावदा के बहादुर आंजना, हाकम आंजना, हरिराम आंजना, ग्राम बरखेड़ी के मानसिंह राजपूत, ग्राम अहिरखेड़ी के आत्माराम आंजना, ग्राम ऐरखेड़ी के रामचन्द्र आंजना, ग्राम देवराखेड़ी के लालसिंह, ग्राम पुरीखेड़ी के सुरेश बंजारा, ग्राम सेमल्या नसर के नवाब खां, गनी मोहम्मद, ग्राम भेरू पचलाना के वीरेन्द्रसिंह राजपूत, ग्राम कल्याणपुरा के हरिसिंह राजपूत, ग्राम रावदियापीर के मधुसूदन, ग्राम सलवा के राधेश्याम यादव, शंकरलाल अहिर, ग्राम गांवड़ी देवसी के बहादुरसिंह राजपूत, ग्राम मुंगावदा के दशरथ राजपूत, ग्राम मलोड़ा के भंवरसिंह राजपूत, ग्राम बड़ागांव के भगवानसिंह राजपूत, सालग्राम पाटीदार, ग्राम सन्दला के ईश्वरलाल पाटीदार, ग्राम संडावदा के दीपक राजपूत हैं।
इसी तरह ग्राम बड़गावां के सालग्राम पाटीदार, ग्राम सन्दला के ईश्वरलाल पाटीदार, ग्राम संडावदा के दीपक राजपूत, उज्जैन के ब्रह्मसिंह परिहार, गुलजी खान, श्यामसिंह सेंगर, संदीपसिंह कुशवाह, राकेश खोड़े, नागदा के भेरूलाल टांक, ग्राम रोहलखुर्द के लालसिंह राणावत, ग्राम बनबना के राकेश पाटीदार, ग्राम अटलावदी के नारायणसिंह, ग्राम हिड़ी के गंगाराम गायरी, उज्जैन के लखन पोरवाल, अभय धर्मे, राजपालसिंह सिसौदिया, शिवकुमार, आशीष पाण्डे, पंकज मिश्रा, रमेशचन्द्र वाजपेयी, ग्राम गोयलाखुर्द के बहादुरसिंह आंजना, ग्राम निनौरा के अनिल शर्मा, ग्राम पिपल्याराघौ के कन्हैयालाल पाटीदार, ईश्वरलाल, कैलाशचन्द्र पाटीदार, ग्राम पंथपिपलई के पवन कुमार जाट, महेन्द्र, गोयलाखुर्द के रतनसिंह आंजना, ग्राम जूना निनौरा के तूफानसिंह, ग्राम सेवरखेड़ी के दिलीप, ग्राम बमनई के नागूसिंह, ग्राम गोगाखेड़ा के कमलसिंह आंजना, ग्राम मकला के गोपालसिंह आंजना, विक्रमसिंह आंजना, ग्राम लसुड़िया गोयल के बालूसिंह सोंधिया, गंगाराम सोंधिया, ग्राम रूदाहेड़ा के वकील खां पिंजारा, ग्राम घाटपिपल्या के उमरावसिंह, ग्राम बरखेड़ाखुर्द के मोहनलाल दर्जी, ग्राम बरखेड़ाखुर्द के गट्टूसिंह राजपूत, ग्राम घट्टिया सांईदास के भगवानसिंह राजपूत, ग्राम कंथारिया के भूपेन्द्रसिंह राजपूत, ग्राम ढाबलासिया के सेवाराम आंजना, ग्राम कानाखेड़ी के भुवानसिंह सोंधिया, ग्राम गोगाखेड़ा के कमलसिंह आंजना, ग्राम मुंजाखेड़ी के शंकरलाल आंजना, पदमसिंह आंजना, ग्राम सावन के डुंगरसिंह राजपूत, बद्रीलाल लोहार, ग्राम ढाबलासिया के मायाराम आंजना, जैथल के प्रहलादसिंह, ग्राम कुमार्डी के दीगपालसिंह राजपूत, तराना के हुकुमसिंह, ग्राम शेखपुर के निहालसिंह, तराना के प्रकाशानन्द भारती, कैलाश खंगार, रामचन्द्र, ग्राम डोबड़ागुर्जर के बनेसिंह गुर्जर, ग्राम शंकरगढ़ के रामसिंह, ग्राम बिसनखेड़ी के रामसिंह मोंगिया, ग्राम नौगावां के रामेश्वर पाटीदार, ग्राम सनकोटा के रामसिंह बंजारा, ग्राम गांवड़ी के चरणसिंह गुर्जर, ग्राम तोबरीखेड़ा के बद्रीलाल मोगिया, ग्राम देवली के फतेसिंह राजपूत, ग्राम खामली के कन्हैयालाल पोरवाल, बाबूलाल पोरवाल, ग्राम लोध के कमलसिंह राजपूत हैं।
इसी प्रकार ग्राम देवली के बद्रीलाल, ग्राम इटावा के दयाराम, ग्राम सूरजपुर के भेरू मोगिया, ग्राम सूरजपुरा के रूपसिंह मोगिया, ग्राम छड़ावद के आत्माराम, ग्राम कनार्दी के अजीज, ग्राम मुंडली के उमराव ढोली, ग्राम छड़ावद के कन्हैयालाल पाटीदार, ग्राम खांकरी सुल्तान सिंह जगन्नाथ मोगिया, ग्राम बीजपड़ी के रामेश्वर आंजना, ग्राम करंज के कनीराम जाट, अंबाराम बागरी, उज्जैन के ताहिर अली बोहरा, हाजी गुलरेज, अमजद, ग्राम चितावलिया के मनोहर बैरागी, ग्राम नान्देड़ के लक्ष्मणसिंह राजपूत, ग्राम मकड़ावन के अशोक पाटीदार, ग्राम खरसोदखुर्द के फतेहलाल पाटीदार, ग्राम सिजावता के नानजी जाट, ग्राम खरसोदखुर्द के जगदीश पाटीदार, ग्राम दंगवाड़ा के गिरिराज रावल, ग्राम लिंबोदा के गंगाराम यादव, ग्राम पासलोद के जितेन्द्र पण्ड्या, ग्राम कुलावदा के दिलीप यादव, ग्राम मतांगना के पन्नालाल पटेल, ग्राम बमनापाती के संजय आंजना, ग्राम कोठड़ी के हाकमसिंह आंजना, ग्राम मालपुरा के राजेन्द्रसिंह, ग्राम भैंसलाखुर्द के लाल पिता छोगालाल, ग्राम रणवा के नारायण राजपूत, ग्राम शकरखेड़ी के नाहरसिंह आंजना, ग्राम जगोटी के प्रहलाद, ग्राम भंवरासी के मोहनसिंह गुर्जर, ग्राम खेड़ामद्दा के निर्भयसिंह राजपूत, ग्राम सोहागपुरा के कालूसिंह राजपूत, ग्राम लसुड़िया देवसी के भेरूसिंह राजपूत, मोढ़सिंह राजपूत, ग्राम खेड़ाखजूरिया के गजराज सिंह राजपूत, रमेशचन्द्र जैन, ग्राम मऊखेड़ा के मानसिंह राजपूत, ग्राम डेलाखेड़ी के रतनसिंह गुर्जर, ग्राम मालीखेड़ी के कैलाशचन्द्र आंजना, ग्राम ताजपुर के शिवनारायण, ग्राम सोमचिड़ी के रूपसिंह राजपूत, ग्राम बिलखेड़ा के करणसिंह आंजना, ग्राम कामल्याखेड़ी के गणेशलाल आंजना, ग्राम छज्जूखेड़ी के उदयसिंह सोंधिया, उज्जैन के जगदंबाप्रसाद शर्मा, अभिषेक यादव, रोशनराव, भूपेन्द्र सकलेचा, महिदपुर की डॉ.कल्पना परूलेकर, ग्राम धाराखेड़ी के मोतीलाल आंजना, ग्राम लसुड़ियापंथ के अर्जुनसिंह राजपूत, ग्राम मोचीखेड़ा के गोवर्धनसिंह चौहान, ग्राम बैजनाथ के कैलाशपुरी गोस्वामी, ग्राम तुलसापुर के रामचन्द्र भांबी, ग्राम नारायणा के कुंवरलाल आंजना, सेवाराम आंजना, ग्राम मऊखेड़ी के नारायणसिंह राजपूत, ग्राम लसुड़ियापंथ के मोहनसिंह पंवार, ग्राम आक्याधागा के हरिसिंह आंजना हैं।
इसी तरह ग्राम नावटिया के भरतलाल पाटीदार, ग्राम कुम्हारवाड़ी के मांगीलाल पाटीदार, ग्राम थड़ोदा के कुलदीपसिंह राजपूत, ग्राम मालाखेड़ी के धूलसिंह आंजना, ग्राम चापाखेड़ा के बालकृष्ण धाकड़, ग्राम कंचनखेड़ी के लोकेन्द्र राजपूत, उन्हेल के सचिन पाटनी, ग्राम रामाबालोदा के बापूसिंह राजपूत, ग्राम पिपल्यामोलू के उदयसिंह राजपूत, ग्राम अकोलिया जस्सू के अकबर खां, ग्राम परोलिया पदमा के घनश्याम राजपूत, मांगूसिंह राजपूत, ग्राम बैजनाथखेड़ी के पन्नालाल गुर्जर, ग्राम जियाजीगढ़ के भंवरसिंह आंजना, ग्राम दल्लाहेड़ा के रामचन्द्र आंजना, ग्राम पानखेड़ी के मायाराम आंजना, ग्राम ब्यावरा के अंसार, ग्राम खूसराखेड़ी के केसरसिंह आंजना, ग्राम सुरासा के कमल पटेल, ग्राम शंकरपुर के बद्रीलाल शर्मा, उज्जैन गांधी नगर के दीपक शर्मा, ग्राम बदरखां बेरसिया के गनी, ग्राम ताजपुर के शब्बीर खां, उज्जैन के सुनील त्रिपाठी, काजीपुरा उज्जैन के अनन्तनारायण मीणा, ग्राम सुरासा के कमलसिंह आंजना, उज्जैन के सुरेशराव, ग्राम मौलाना के लक्ष्मीनारायण पाटीदार, ग्राम पीरझलार के आत्माराम, बनेसिंह राजपूत, ग्राम सनावदा के रतनसिंह राजपूत, ग्राम इटावा के मनोहरसिंह, ईश्वरसिंह राजपूत, केवलसिंह राजपूत, ग्राम सुकलाना के होशियारसिंह राजपूत, ग्राम उमरिया के शब्बीर नायता, करामत नायता, युसूफ अली, ग्राम खंडवापुरा के कमलसिंह राजपूत, ग्राम लोहारिया के मोहनसिंह राजपूत, गोपाल यादव, ग्राम फतेहपुर के मुन्ना उर्फ दरियावसिंह, ग्राम बिसाहेड़ा के नजीर खान, ग्राम अकोलिया के बनेसिंह राजपूत, ग्राम टोंकरा के जयवंतसिंह, ग्राम बिरगोदा रणधीर के लक्ष्मणसिंह चौधरी, ग्राम अंजदा के राजेश अहिर, ग्राम गुणावद के सेवाराम, ग्राम सारोला के फतेसिंह, बड़नगर के शमशूर, संजय व्यास हैं।