top header advertisement
Home - उज्जैन << भुजरिया पर्व पर रदेशभर से आई गाेगादेव की छड़ियां

भुजरिया पर्व पर रदेशभर से आई गाेगादेव की छड़ियां


ujjain @ गोगादेव की छड़ियों का सोमवार को महाकाल मंदिर के सामने मेला लगा। देशभर से 101 छड़ियां लेकर समाज बंधु आए। महाकाल और गोगादेव के मिलन के बाद छड़ियों का जुलूस पीपलीनाका स्थित श्री वाल्मीकि धाम पहुंचा। यहां बालयोगी उमेशनाथ के सान्निध्य में भजन-कीर्तन व जागरण किया गया।

Leave a reply