top header advertisement
Home - उज्जैन << बुखार का प्रकोप बढ़ा, मलेरिया की जांच करवाएं

बुखार का प्रकोप बढ़ा, मलेरिया की जांच करवाएं


ujjain @  बारिश के दौरान दूषित पानी के कारण दस्त रोग फैलता है और यह मुख्य रूप से बच्चों में अधिक होता है। इस दौरान पानी उबालकर एवं छानकर पीने में उपयोग में लाया जाए। सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें और खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं। मलेरिया रोग होने पर खून की जांच करवाएं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 10 से 12 मरीज बुखार के आ रहे हैं। वर्तमान में उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, टाइफाइड, पीलिया, कृमि संक्रमण, त्वचा एवं आंखों के रोग, मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोग प्रमुख हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने कहा मलेरिया हो जाने पर खून की जांच अवश्य कराएं और चिकित्सकों की सलाह से पूर्ण उपचार लिया जाना चाहिए। कई लोगों को आंखों में रोग हो जाता है और खुजली आदि होती है। आंखों में खुजली एवं आंखें लाल हो जाने के कारण आईफ्लू, कंजक्टिवाइटिस या आंखें आने के रूप में जाना जाता है। यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। समय पर जांच कराएं।

Leave a reply