राखी बंधवाकर विधायक ने दिया महिलाओं के अधिकारों की रक्षा का वचन
उज्जैन। विष्णुपुरा स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को विधायक डॉ. मोहन यादव को विष्णुपुरा, सिन्धी कालोनी, धन्नालाल की चाल, माधव क्लब सहित अन्य क्षेत्रों में निवासरत सैकड़ों बहनों ने राखी बांधी। बदले में विधायक यादव ने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने का वचन दिया।
विधायक मोहन यादव ने महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया तथा महिलाओं से इन योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया। डॉ. प्रभुलाल जाटवा, केशवनगर मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, महामंत्री कैलाश प्रजापत आदि की उपस्थिति में विधायक मोहन यादव ने बहनों को तोहफे में साड़ियां वितरित की। इस अवसर पर पार्षद प्रेमलता बेंडवाल, ज्योति स्वामी, ममता बेंडवाल, संतोष कोलवाल, शुभम मरमट, मनोज नागदेवे आदि उपस्थित थे।