विक्रम विश्वविद्यालय में इस वर्ष होगी एमफिल-पीएचडी की प्रवेश परीक्षा
Ujjain @ विक्रम विश्वविद्यालय में दो वर्ष के बाद इस वर्ष एमफिल-पीएचडी की प्रवेश परीक्षा होगी। जल्द ही इसके फॉर्म जमा की अधिसूचना और प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी। 2016 में विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।
यूजीसी की ओर से पीएचडी को लेकर जारी संशोधित नियमों के आधार पर प्रवेश परीक्षा करने के कारण 2017 में विवि में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की थी। विद्यार्थियों को बाहर अन्य विवि की ओर रुख करना पड़ा। कुलपति प्रो. एसएस पांडेय के मुताबिक इस वर्ष एम.फिल.-पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए गाइडों की सूची अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है। एम.फिल. और पीएचडी में रिक्त सीटों की स्थिति भी निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयास किया जा रहा है कि सितंबर में ही प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो सके।