top header advertisement
Home - उज्जैन << त्रिवेणी रोपण कर निष्पक्ष मतदान करने हेतु दिलाया संकल्प

त्रिवेणी रोपण कर निष्पक्ष मतदान करने हेतु दिलाया संकल्प


 

म.प्र. जन अभियान परिषद उज्जैन द्वारा आज दिनांक 27 अगस्त 2018 को ग्राम चंदेसरा विकासखंड उज्जैन जिला उज्जैन में चयनित नदी चंद्रकेसरी पर निर्मित की गई डाबरी (छोटा तालाब) की पाल पर माननीय श्री प्रदीप जी पाण्डेय (राज्यमंत्री) उपाध्यक्ष, जन अभियान परिषद द्वारा त्रिवेणी (बड़, पीपल व नीम) एवं 50 नीम के पौधों का रोपण किया गया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चन्देसरा व बी.एस. डब्ल्यू छात्रां द्वारा ग्रीन वोटर्स 2018 अन्तर्गत 12 नये वोटर्स जिनमें 2 दिव्यांग वोटर व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से श्री शिव प्रसाद जी मालवीय संभाग समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, श्री राकेश सोलंकी जी विधायक प्रतिनिधि, श्री राकेश परमार सरपंच प्रतिनिधि, श्री देवेंद्र जी शर्मा जिला समन्वयक ,श्री जय दीक्षित ब्लॉक समन्वयक उज्जैन, उपस्थित थे। माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सभी उपस्थित जनों को निष्पक्ष मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया गया।

Leave a reply