top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट पर भगवान महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन हुआ

रामघाट पर भगवान महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन हुआ


भादौ मास की पहली एवं श्रावण-भादौ माह की पांचवी सवारी का

    उज्जैन । भादौ मास की पहली एवं श्रावण-भादौ मास की पांचवी भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी धूमधाम के साथ निकली। सवारी जैसे ही रामघाट पहुंची, वहां भगवान महाकालेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक किया। पूजन-अर्चन पं.आशीष पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया।

    इस अवसर पर पुलिस बल द्वारा भगवान महाकालेश्वर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दत्त अखाड़े के महन्त द्वारा भी भगवान महाकाल के लिये पूजन सामग्री भिजवाई गई। इस दौरान मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रदीप गुरू, श्री जगदीश शुक्ला, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं भारी तादाद में श्रद्धालुगण घाट के दोनों ओर मौजूद थे।    

Leave a reply