83वी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के 65 पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल दिवस पर सम्मान होगा
उज्जैन । शिक्षा विभाग की 63वी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय स्तर पर मप्र शालेय दल में उज्जैन संभाग के स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से मप्र पर्यटन विभाग की होटल उज्जयिनी में मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस 'खेल दिवस' के दिन सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रशिक्षण श्री एमजी सुपेकर के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
संयुक्त संचालक शिक्षा श्री संजय गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के जिला उज्जैन के 10, देवास के 13, शाजापुर के 20, आगर के 3, रतलाम के 3, मंदसौर के 10 तथा नीमच जिले के 6 खिलाड़ियों को पदक प्राप्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार, 7 हजार 500 एवं 5 हजार की राशि के चेक शिक्षा विभाग द्वारा खिलाड़ियों के सीधे खाते में जमा किये जायेंगे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की खेल अधिकारी श्रीमती रूबीना दीवान आदि उपस्थित रहेंगे।