top header advertisement
Home - उज्जैन << विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पादित करने के लिये 175 सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति

विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पादित करने के लिये 175 सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति


 

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया को सम्पादित करने के लिये 175 सेक्टर आफिसरों को नियुक्त किया है। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद के लिये 20, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर के लिये 26, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-214 तराना (अजा) के लिये 21, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया (अजा) के लिये 23, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के लिये 28, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के लिये 32 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के लिये 25 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2-2 सेक्टर आफिसरों को रिजर्व में नियुक्त किया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रूट में लगने वाले समय की गणना करें और मतदान केन्द्रों की व्यवस्था में प्रकाश, पानी, छाया, रेम्प, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं नाम दीवार पर अंकित है या नहीं, की रिपोर्ट सम्बन्धित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत करें। सेक्टर आफिसर मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, मतदान दलों की रवानगी एवं मतदान के दिन तथा मतदानकर्मियों की वापसी तक अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे व सम्बन्धित विभागसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर या सहायक रिटर्निंग आफिसर के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे। इसी तरह सेक्टर आफिसर को सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन के लिये भारत निर्वाचन आयोग की वेब साइट से अद्यतन आदेश-निर्देशों का अध्ययन कर निर्वाचन से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने समस्त नियुक्त किये सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी अपने साथ नहीं लगायें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों का निर्वाचन कार्यालय के निर्देशों के अनुरूप भ्रमण समय-सीमा में सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के पूर्व मतदान व्यवस्थित रूप से सम्पादित होने में यदि कोई कठिनाई प्रतीत होती है तो वे अपना प्रतिवेदन सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवायेंगे। समस्त सेक्टर अधिकारी जिनके पास स्वयं के निजी वाहन उपलब्ध हों तो प्रशिक्षण दिवस को निर्धारित प्रारूप में जानकारी देना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मतदान के पूर्व कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने नियुक्त किये गये समस्त सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि सामग्री वितरण दिवस को मतदान दल के समस्त सदस्यों से सम्पर्क कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उपस्थिति अनुसार निर्धारित मतदान केन्द्रों की सामग्री मतदान दल द्वारा प्राप्त करने के पश्चात समस्त सामग्री दल के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, यह सुनिश्चित करेंगे। मतदान दल के सदस्य अनुपस्थित रहने की दशा में उसकी लिखित सूचना सम्बन्धित एआरओ को देकर रिजर्व में से मतदान दल के सदस्यों की पूर्ति सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार मतदान दल के सदस्यों को उनके द्वारा निर्धारित वाहनों में बैठाकर प्रस्थान हो जाने पर सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को समस्त मतदान दल के सदस्य चुनाव सामग्री के साथ प्रस्थान हो गये हैं, इसकी जानकारी समय लिखकर सम्बन्धित अपने सहायक रिटर्निंग आफिसर को सूचित करेंगे। समस्त मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाने पर सेक्टर आफिसर स्वयं भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है तथा मतदान दल के सभी सदस्य चुनाव सामग्री के साथ मतदान केन्द्र पर सुरक्षित पहुंच गये हैं, की ओके रिपोर्ट अपने सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को देंगे। मतदान के दिवस चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त सूचनाएं पीठासीन अधिकारी द्वारा यथासमय दी जा रही है, यह सुनिश्चित करेंगे और समस्त सूचनाएं स्वयं भी सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर के निर्देशानुसार देना सुनिश्चित करें। चुनाव आयोग के समस्त निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से मतदान कराने हेतु उत्तरदायी रहेंगे। मतदान के पश्चात समस्त मतदान दल सामग्री वापसी स्थल पर आने पर समस्त सामग्री निर्धारित केन्द्रों पर जमा हो जाने पर मतदान दल के सदस्यों को स्वयं सहायक रिटर्निंग आफिसर से अनुमति लेकर कार्यमुक्त होंगे। उक्त निर्देश सामग्री वितरण दिवस एवं 1 दिवस पूर्व की जाना सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद के लिये पशु चिकित्सा बेरछा नागदा के डॉ.पवन माहेश्वरी, लोनिवि खाचरौद के एसडीओ श्री गौतम अहिरवार, बीईओ खाचरौद श्री एएस सोलंकी, बीआरसी खाचरौद श्री प्रणव द्विवेदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी खाचरौद श्री मनोज जाट, शासकीय महाविद्यालय नागदा के प्राध्यापक डॉ.भूमेश मिश्र, पशु चिकित्सालय खाचरौद के डॉ.भूपेन्द्र पाटीदार, आरईएस खाचरौद के एसडीओ श्री सुनील जैन, शासकीय महाविद्यालय नागदा के सहायक प्राध्यापक डॉ.केके कुंभकार, पीएचई खाचरौद के एसडीओ श्री सुधांशु जैन, शासकीय महाविद्यालय नागदा के सहायक प्राध्यापक डॉ.बीएल पाण्डेय एवं श्री सुनील प्रसाद, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी खाचरौद श्री रामनिवास कश्यप, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खाचरौद श्री खुमानसिंह मालवीय, शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरौद के सहायक प्राध्यापक श्री मेकूसिंह निगवाल, श्री गेंदालाल चौहान, श्री अनूप तिवारी, डॉ.गुलाबसिंह डाबर, पशु चिकित्सालय नागदा के डॉ.धर्मेन्द्र व्यास, मुख्य ग्राम खण्ड खाचरौद के डॉ.नेघसिंह बघेल को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया है। उपक्षेत्रीय अधिकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नागदा के श्री आरडी वाघ एवं पशु चिकित्सालय आलोट जागीर नागदा के डॉ.प्रदीप शर्मा को रिजर्व में रखा गया है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर के लिये औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उज्जैन के उप संचालक श्री अरविंद शर्मा, सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी श्री रघुवर पिपलाज, उद्योग विभाग उज्जैन के प्रबंधक श्री आदित्य तिवारी, शासकीय महाविद्यालय महिदपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ.प्रकाश मोरे, प्राध्यापक डॉ.प्रभाकर मिश्रा, पीडब्ल्यूडी महिदपुर के एसडीओ श्री बीके तिवारी, बीईओ महिदपुर श्री मुकुटसिंह सोलंकी, प्रधान अध्यापक महिदपुर श्री कैलाश डिंडोतिया, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नागदा श्री मुकेश वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी महिदपुर श्री जगदेवसिंह चौहान, आरईएस महिदपुर के एसडीओ श्री केएस चौहान, उद्यान विकास अधिकारी महिदपुर श्री कायमसिंह धारीवाल, पशु चिकित्सालय महिदपुर के डॉ.एमएल जारोलिया, डॉ.रामरतन शाक्य, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना उज्जैन के महाप्रबंधक श्री मोहम्म्द शमीम खान, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एचएस मालवीय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना उज्जैन के महाप्रबंधक श्री जीवन कुमार गुप्ता, जल संसाधन विभाग उज्जैन के ईई श्री टीके परमार, पीएचई विभाग उज्जैन के ईई श्री बीबीएस चौधरी, शासकीय महाविद्यालय महिदपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ.जाकिर उद्दीन अहिंगर, डॉ.चिमनलाल हिंडोलिया, लोनिवि सेतु उज्जैन के कार्यपालन यंत्री श्री बालचन्द्र टटवाल, लोनिवि उज्जैन सविप्राधि के प्रबंधक श्री अनिल श्रीवास्तव, उद्योग विकास निगम उज्जैन के प्रबंधक श्री आरएस गौड़, वन मण्डल उज्जैन के वनपाल श्री गयाप्रसाद मिश्रा, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री सुरेश कुमार सिंघी को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया है। जल संसाधन विभाग महिदपुर के एसडीओ श्री कमल कुवाल एवं  पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ.जीजी गोस्वामी को रिजर्व में रखा गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 214 (अजा) तराना के लिये लोनिवि तराना के एसडीओ श्री आरके कटारिया, सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी श्री एमएस भाटी, बीईओ तराना श्री अशोक गेहलोत, पशु चिकित्सालय तराना के डॉ.प्रवीणसिंह परिहार, डॉ.विकास शर्मा, शासकीय महाविद्यालय तराना के सहायक अध्यापक श्री दिनेश कौल, श्री जेएस राठौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तराना श्री मनवीरसिंह तोमर, आरईएस तराना एसडीओ श्री शैलेन्द्र शर्मा, गृह निर्माण मण्डल उज्जैन के उपायुक्त श्री प्रबोध पराते, उद्यान विकास अधिकारी तराना श्री सुनील राठौर, पशु चिकित्सालय तराना के डॉ.वीके बरवे, बीआरसी तराना श्री ईश्वर शर्मा, शासकीय महाविद्यालय तराना के प्राध्यापक डॉ.पंकज माहेश्वरी, रेशम विभाग उज्जैन के सहायक संचालक श्री अनिल उपाध्याय, उद्यानिकी विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री एलएल नागर, कृषि विपणन बोर्ड के उप संचालक श्री प्रणव कुमार वर्मा, मार्कफेड के जिला विपणन अधिकारी श्री राकेश हेडाऊ, जिला अन्त्यावसायी निगम के सीईओ श्री कोमलसिंह रावटे, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीआर रावत, गृह निर्माण मण्डल के ईई श्री आरसी पंवार को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया है। जल संसाधन विभाग तराना के एसडीओ ऋतु तोमर एवं पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ.उदयवीर सिंह माहोर, को रिजर्व में रखा गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 (अजा) घट्टिया के लिये सहायक संचालक शिक्षा उज्जैन श्री अभय तोमर, आरईएस के अधीक्षण यंत्री श्री एके संतोषी, पशु चिकित्सालय पानबिहार घट्टिया के डॉ.संदीप शर्मा, इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन के सहायक प्राध्यापक श्री आरडी गायकवाड़, माधव कॉलेज के सहायक अध्यापक डॉ.एलएस गोरास्या, पशु चिकित्सालय घट्टिया के डॉ.डीएस बघेल, पशु चिकित्स विस्तार अधिकारी उज्जैन डॉ.केके द्विवेदी, शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.दिनेश कुमार सिंघल, डॉ.महेश शर्मा, शासकीय महाविद्यालय घट्टिया के प्राध्यापक डॉ.प्रदीप कुमार व्यास, डॉ.प्रदीपसिंह पंवार, सहायक प्राध्यापक श्री एससी शुक्ला, पशु चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.मुकेश जैन, कौशल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री सुनील चौधरी, मप्र सड़क प्राधिकरण उज्जैन के सहायक महाप्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के व्याख्याता श्री केके गुप्ता, आरएमएसए शिक्षा के एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी, मप्र वेयर हाउसिंग के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री डीएल चौहान, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री निखिल जोशी, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रमांक-2 के सहायक प्रबंधक श्री एसके भट्ट, सहायक प्रबंधक श्री व्हायएन श्रीवास्तव, बीईओ घट्टिया श्री दाताराम गनगोरिया, माधव विज्ञान महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री संजीत राय को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। यूडीए के अधीक्षण यंत्री श्री केसी पाटीदार, कालिदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन के सहायक प्राध्यापक श्री विशाल टाकले को रिजर्व में रखा गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के लिये मप्र वेयर हाउसिंग के प्रबंधक श्री बीके मरमट, शासकीय स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालयके प्राचार्य डॉ.एपी पाण्डेय, माधव कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.आरसी शर्मा, विक्रम विवि के उपप्राचार्य डॉ.उमेश कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश ढंड, उप प्राचार्य डॉ.रामकुमार अहिरवार, इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ.जगदीश पलसानिया, सहायक प्राध्यापक डॉ.बीके सिंह, डॉ.अंजनी कुमार द्विवेदी, प्राध्यापक प्रो.बीएल गुप्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ.एके गुप्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ.कंजन उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक श्री एएस खान, वन विभाग उज्जैन के एसडीओ श्री अरूण कुमार पारीख, शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.अनिल दीक्षित, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.शोभा घाणेकर, क्षेत्रीय अधिकारी श्री पीके त्रिवेदी, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के व्याख्याता श्री आरबी जैन, व्याख्याता श्री पीएन देशपांडे, कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन के वैज्ञानिक श्री एमके श्रीवास्तव, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री विनोद कुमार गुप्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ.प्रकाश कड़ोतिया, मप्र वित्त निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शरदचंद्र नागर, जिला पंजीयक उज्जैन श्रीमती मंजुलता पटेल, संयुक्त संचालक शिक्षा की उप संचालक सुश्री रमा नाहटे, माधव कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ.जफर मेहमूद, सहायक प्राध्यापक डॉ.संजीव शर्मा, विक्रम विवि के उप प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार जैन को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विक्रम विवि के उप कुलसचिव डॉ.बीके बग्गा एवं उपाचार्य डॉ.सुधीर कुमार जैन को रिजर्व में रखा गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के लिये लोनिवि उज्जैन के एसडीओ श्री डीके मलैया, पशु चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त संयुक्त संचालक श्री शरदचंद्र भाले, संयुक्त संचालक उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री केएस गुर्जर, विक्रम विवि के उपाचार्य डॉ.धीरेन्द्र सोलंकी, आचार्य डॉ.दीपक गुप्ता, उपाचार्य डॉ.संदीप कुमार तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री रवि सोनवाल, जल संसाधन विभाग के ईई श्री वीरेन्द्र कुमार भण्डारी, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उज्जैन ग्रामीण श्री मुकेश त्रिवेदी, उद्यान विभाग के उप संचालक श्री पीएस कनेल, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.जेके श्रीवास्तव, प्राध्यापक श्री अतुल कुमार स्थापक, डॉ.बीए हिंडोलिया, सहायक प्राध्यापक डॉ.बीके सकरावदिया, सहायक प्राध्यापक डॉ.सुनील पंजाबी, माधव कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ.शैलेन्द्र कुमार व्यास, सहायक प्राध्यापक प्रो.रवि मिश्रा, सहायक प्राध्यापक श्री आरके कौरव, प्राचार्य डॉ.हेमन्त नमदेव, कृषि उप संचालक श्री सीएल केवड़ा, माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.एससी पाटीदार, सहायक प्राध्यापक डॉ.दिलीप सोनी, सहायक प्राध्यापक प्रो.आरएस विद्यार्थी, प्राध्यापक डॉ.दिनेश दवे, शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के डॉ.हरीश व्यास, उपायुक्त सहकारिता उज्जैन श्री ओपी गुप्ता, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के व्याख्याता श्री व्हीके गुप्ता, प्राचार्य श्री एनडी महाजन, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री दिनेशचंद्र खंडेलवाल, वन विभाग के डिप्टी रेंजर श्री उदयराज पंवार, शासकीय महाविद्यालय घट्टिया के सहायक प्राध्यापक श्री शेखर मेदमवार, विक्रम विवि के उपाचार्य डॉ.सत्येन्द्र मिश्रा को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। विक्रम विवि के उपाचार्य डॉ.राजेश टेलर एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता श्री बीपी रघुवंशी को रिजर्व में रखा गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के लिये लोनिवि बड़नगर के एसडीओ श्री अनिल कुमार मिश्रा, पशु चिकित्सालय खरसोदकला के डॉ.नवीन कुमार शाक्य, डॉ.रफीक अहमद कुरैशी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बड़नगर श्री एमसी काग, सहकारिता विभाग उज्जैन के एमडीसीसीबी श्री एसके खरे, आरईएस बड़नगर के एसडीओ श्री सुनील शर्मा, फर्म्स एण्ड सोसायटी उज्जैन के निरीक्षक श्री दौलतराम सहरिया, शासकीय महाविद्यालय बड़नगर के सहायक प्राध्यापक श्री चुन्नीलाल जवादे, सहायक प्राध्यापक श्री प्रेमचन्द त्रिवेदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़नगर श्री नितीन चौरसिया, बीआरसी बड़नगर श्री सुनील शर्मा, बीईओ बड़नगर श्री बीएनएस परिहार, उद्यान विकास अधिकारी बड़नगर श्री शकील खान, सहायक आयुक्त सहकारिता उज्जैन के अंकेक्षण अधिकारी श्री कमल वर्मा, शासकीय महाविद्यालय बड़नगर के सहायक प्राध्यापक श्री सुनील उदिवाल, सहायक प्राध्यापक श्री सुरेन्द्र गौड़, प्राध्यापक डॉ.मनोज सिसौदिया, सहायक प्राध्यापक श्री अजय भार्गव, हाथकरघा विभाग उज्जैन के सहायक संचालक श्री अखिलेश उपध्याय, पशु चिकित्सालय इंगोरिया के डॉ.मनमोहनसिंह पवैया, मत्स्य विभाग सहायक संचालक श्री प्रतीक त्रिवेदी, उप संचालक श्री एनके पथरोलिया, विक्रम विवि के यंत्री श्री अतुल जैन, खाद्य विभाग के प्रबंधक श्री एसएन माहेश्वरी, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पवन राठी को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री सुनील गिरवाल, सहायक यंत्री श्री एमएल कुमावत को रिजर्व में रखा गया है।

 

Leave a reply