छात्रों की समस्या का निराकरण करने विश्वविद्यालय में 5 से लगेंगे समाधान शिविर
ujjain @ काॅलेज व विवि में पढ़ाई कर रहे व पासआउट छात्रों के लिए तीन दिन समाधान शिविर 5 से 7 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में विक्रम विश्वविद्याल, भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, छात्रों को मार्कशीट नहीं मिलने, मार्कशीट में सुधार कराने, समय पर परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने, माइग्रेशन प्रमाणपत्र व डिग्री समय पर प्राप्त नहीं होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं।