top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय हॉकी स्पर्धा के लिए कल सिवनी जाएगी टीम

राज्य स्तरीय हॉकी स्पर्धा के लिए कल सिवनी जाएगी टीम


ujjain @ सिवनी में आयोजित अंडर- 17 स्टेट हॉकी चैंपियनशिप के लिए उज्जैन संभाग की टीम मंगलवार को बिलासपुर एक्सप्रेस से रवाना होगी। टीम में शामिल तीन खिलाड़ी भावेश यादव, सान्निध्य गोलघाटे और विशाल सिंह उज्जैन के हैं। संभागीय हॉकी चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर स्टेट चैंपियनशिप के लिए टीम बनाई है। टीम प्रबंधक और स्पोर्ट्स अधिकारी अनिल निकम ने बताया स्टेट चैंपियनशिप सिवनी में एस्ट्रोटर्फ पर होगी। उज्जैन संभाग की टीम गत वर्ष की विजेता है। अंडर- 17 बालिका वर्ग की टीम भी सिवनी गई है। इस टीम में उज्जैन से सलोनी सूर्यवंशी शामिल हुई है। चैंपियनशिप 29 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होगी।

Leave a reply