आठ राज्यों की 101 छड़ियों का आज मेला
ujjain @ महाकाल मंदिर पर सोमवार रात आठ राज्यों से आईं गोगादेव की 101 छड़ियों का आगमन होगा। भगवान महाकाल से गोगादेव के मिलने के बाद चल समारोह शुरू होगा जो पीपलीनाका स्थित वाल्मीकि धाम पर समाप्त होगा जहां मेला लगेगा। बालयोगी उमेशनाथ के नेतृत्व में 21 साल से चल रहे इस आयोजन संत, उस्ताद, खलिफा और समाजजन शामिल होंगे। महेश विरोलिया ने बताया वाल्मीकि धाम पर रात को भजन कीर्तन और जागरण होगा।