नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने बटिक प्रिंटिंग कारखानों का किया अवलोकन
महिलाओं ने लगाई अपने द्वारा बनाये गये बटिक प्रिंटिंग उत्पादों की प्रदर्शनी-मुस्लिम महिलाओं ने बांधी राखी
उज्जैन। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस.के. बंसल रविवार को उज्जैन पहुंचे यहां उन्होंने भेरूगढ़ स्थित बटिक प्रिन्टिंग प्रक्रिया जानने हेतु कारखानों का अवलोकन किया। यहां महिलाओं ने अपने द्वारा बनाये गए बटिक प्रिंटिंग उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई।
अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण द्वारा गठित दीनदयाल महिला बहुउद्देशीय रंगाई, सिलाई, कढ़ाई अंत्योदय सहकारी संस्था मर्यादित भेरूगढ़ द्वारा मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड भोपाल एस.के. बंसल के नगर आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दीपक घोरपड़े, समाजसेवी धर्मराजसिंह हीरावत, महर्षि उत्तम स्वामी जनकल्याण समिति के प्रशांत राठी, पियुष आचार्य आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के सचिव शैलेन्द्र व्यास द्वारा महिलाओं के कौशल विकास एवं आजीविका हेतु नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही एलईडीपी अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को विभिन्न प्रकार के बटिक, प्रिंटिंग करना एवं उन्हें अपनी आजीविका चलाने जैसे विषय पर प्रशिक्षित किया गया है। नाबार्ड कि मंशा हैं महिलाएं सशक्त बने एवं स्वरोज़गार से जुड़कर आत्मनिर्भर बने। इस मंशा को लक्ष्य को बना कर संस्था अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा दीनदयाल महिला बहुउद्देशीय रंगाई, सिलाई, कढ़ाई अंत्योदय सहकारी संस्था मर्यादित भेरूगढ़ उज्जैनबक गठन किया गया है। एस. के. बंसल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए अपने कौशल में बढ़ोतरी करते हुए आगे बढ़ना चाहिए इस हेतु नाबार्ड सदा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है, उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं ने जो सहकारी संस्था का गठन किया है उसे नाबार्ड द्वारा आयोजित मेलों में अपने स्टॉल लगाना चाहिए और अपने द्वारा बनाई गई बटिक सामग्री का विक्रय करना चाहिए। इस हेतु नाबार्ड आपको मदद करेगा ये आश्वासन बंसल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी मुस्लिम महिलाओं द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को राखी बाँध कर रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया गया। कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रशांत राठी ने माना।