कार्यशाला में पहुंच नागरिक बना रहे मिट्टी के मंगल मूर्ति
उज्जैन। लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति द्वारा इस वर्ष भी गणेश उत्सव को भव्य रुप से मनाने का निर्णय लेकर पूरे शहर में सार्वजनिक गणेश मंडलों पर मिट्टी के श्री गणेश जी विराजित हो इस हेतु पंजीयन किया जा रहा है। इसी के साथ प्रत्येक परिवार में भी गणेश जी की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ हो इस हेतु कार्यशाला का शुभारंभ किया गया है जहां पर प्रतिदिन लगातार पूरे उत्साह के साथ बच्चे मातृशक्ति एवं नागरिक अपने हाथों से गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं।
लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति के संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा, अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह अरोरा, महामंत्री महेश परयानी एवं सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने संयुक्त रुप से बताया कि दशहरा मैदान स्थित रेमंड शोरूम के सामने कार्यालय एवं कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनय दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, वासुदेव केसवानी, महेश शर्मा, अशोक देवडा, राजपालसिंह सिसोदिया, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, बादलसिंह चौहान, संतोष यादव, पं. गिरीश शास्त्री, प्रकाश शर्मा, विनोद गुप्ता, मोहन जायसवाल, सुनील भदौरिया, आनंद खींची, भानु भदौरिया, विशाल राजोरिया, मुकेश यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पर्यावरणविद् एवं प्रशिक्षक कैलाश सोनी एवं भारती वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो नियमित रूप से चलेगा। समिति ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि पूर्ण रूपेण पौराणिक रूप से अपने घर पर अपने हाथ से निर्मित मंगल मूर्ति की स्थापना करें।