गंगा घाट पर मनाया सामूहिक रक्षाबंधन
उज्जैन। मंदसौर, गोधरा, गुजरात, सूरत, अहमदाबाद, गोंडल, राजकोट, कानपुर सहित देश के कोने-कोने से आई बहनों ने अपने भाइयों को गंगा घाट आश्रम पर श्री मोनी बाबा दरबार में राखी बांधी। साथ ही बाबा से देश में अमन चैन शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर विशेष तौर पर संत सुमन भाई ने भी सभी को आशीर्वाद दिया।