एरन पुनः बने अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष
अग्रवाल पंचायत न्यास के चुनाव में 3 न्यासियों के चुने जाने के बाद हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव
उज्जैन। अग्रवाल पंचायत न्यास के चुनाव में 3 न्यासियों के चुने जाने के बाद अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में पदाधिकारियों के चुनाव हुए जिसमें भगवानदास एरन सर्वानुमति से पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुये।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित न्यासियों विजय अग्रवाल, गोविंद गोयल, दीपक मित्तल का स्वागत किया गया। निवृतमान न्यासी विजय मित्तल, अशोक गर्ग, विजय अग्रवाल के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनका सम्मान किया गया। तत्पश्चात न्यास के उपाध्यक्ष का निवाचिन हुआ जिसमें दिलीप अग्रवाल सवानुमति से निर्वाचित हुए। न्यासियों के चुनाव अघिकारी ओम अग्रवाल, अमित अग्रवाल और उनकी टीम का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। इस अवसर पर न्यासी प्रदीप मित्तल, महेंद्र गर्ग, शैलेष मित्तल, रवि बंसल, रामबाबू गोयल, मधुर गर्ग चौधरी एवं समाज के गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित थे। अध्यक्ष भगवान दास एरन ने अपने उद्बोधन में अग्रवाल समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करते हुये समाज की एकता के साथ मिल कर कार्य करने की बात कही। अंत में आभार प्रदीप मित्तल ने माना।